Busiest Airport: यात्रियों की आवाजाही ज्यादा होने के कारण एयरपोर्ट के कर्मचारी लगेज सिस्टम (Luggage System) के साथ होने वाली मुश्किलों से निपटने की कोशिश करते हैं. हीथ्रो, ब्रिटेन के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट पर एक टर्मिनल के बाहर विशाल लगेज कार्पेट (Enormous Luggage Carpet) देखा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रियों को करना पड़ा मुश्किलों का सामना


इस कारण यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. ब्रिटेन (Britain) के एविएशन मंत्रालय ने कोविड काल में बहुत से कर्मचारियों को काम से निकाल दिया था. अब अचानक से कम कर्मचारियों के लिए इतनी आबादी के सामान (Luggage) को संभालना काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है.  



ये भी पढें: बेघर शख्स का बिल्लियों से ऐसा लगाव, कार में 47 Cats के साथ बिताता है दिन


वायरल हो रही फोटो


सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रही इस फोटो को देखकर आपके भी होश उड़ जाएंगे. एयरपोर्ट पर बैग्स ही बैग्स दिखाई देंगे. इतने बैग्स हैं कि किसी का पैर रख पाना भी मुश्किल है. कर्मचारी पोल्स को घेरकर बैग की व्यवस्था करने की कोशिश कर रहे थे. वहां मौजूद एक यात्री ने बताया कि उन्हें कहा गया कि उनके बैग अगले दो दिन तक मिल पाएंगे. बताया जा रहा है कि टर्मिनल (Terminal) के लगेज सिस्टम के साथ कुछ तकनीकी समस्या थी, जिसे बाद में ठीक किया गया. 


ये भी पढें: डाल पर कहां बैठी है चिड़िया, केवल बुद्धिमान लोग ही लगा पाएंगे इसका पता!


एयरलाइन्स ने जताया खेद


एयरलाइन्स के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को हुई परेशानी के लिए हमें खेद (Regret) है. वहीं मुख्य कार्यकारी (Chief Executive) ने आरोपों से बचते हुए कहा कि सेक्टर दो साल के कोविड लॉकडाउन (Covid Lockdown) के बाद यात्रियों की मांग के पुनरुत्थान का सामना करने में असमर्थ था. 


LIVE TV