Baby Eating Chocolate: सोशल मीडिया पर बच्चों के वीडियोज को खासा प्यार (Love) मिलता है. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्चे को खाते समय बिल्कुल खोया (Lost) हुआ देखा जा सकता है. ऐसा लगता है कि उसे खाने (Chocolate) के अलावा किसी और चीज से कोई मतलब नहीं है. 


चॉकलेट खाने में ऐसे खोया बच्चा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

महज कुछ ही सेकेंड्स का वीडियो (Trending Video) दर्शकों को अपनी ओर खींचने में सफल रहा है. इस वीडियो में एक छोटे से बच्चे को खूब लग्न से चॉकलेट खाते हुए देखा जा सकता है. ऐसे में वो बच्चा (Baby) इस कदर खाने में डूब चुका है कि उसे आस-पास क्या हो रहा है, इसका कुछ होश (Senses) नहीं है. पहले आप इस वीडियो को देखें... 



ये भी पढें: क्या आपने कभी फ्राइड आइसक्रीम के बारे में सुना है? केवल इतने में कर सकते हैं टेस्ट!


आंखें बंद कर खाई चॉकलेट


बच्चे को आंखें बंद कर चॉकलेट के मजे (Enjoy) लेते हुए देखा जा सकता है. वैसे भी बच्चों को चॉकलेट खूब पसंद होती है. इस बच्चे के रिएक्शंस देख आपको भी इसकी चॉकलेट के प्रति दीवानगी (Craze) का अंदाजा लग गया होगा. ये वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. इसके कैप्शन (Caption) में लिखा है कि कैसे मस्ता रहा है चॉकलेट खा के. इस वीडियो को अब तक 9 लाख से भी ज्यादा व्यूज (Views) मिल चुके हैं. 


ये भी पढें: स्केटबोर्ड पर सवार लड़की पलभर में ऐसे धड़ाम से गिरी, VIDEO देख नहीं रोक पाएंगे हंसी


वीडियो ने किया एंटरटेन


इस वीडियो ने कई सोशल मीडिया यूजर्स को खूब एंटरटेन (Entertain) किया है. लेकिन अगर आप एक पैरेंट हैं तो ये बात याद रखें कि आपको अपने बच्चों की सेहत (Health) पर ध्यान देते हुए उन्हें चॉकलेट्स की अति से बचाना चाहिए वरना उनके दांतों (Teeths) पर बुरा असर पड़ सकता है. 


LIVE TV