Viral Video: 16 फुट लंबी Monster Fish को उठाने के लिए मंगानी पड़ी क्रेन, VIDEO देख थर-थर कांपेंगे
Monster Fish: समुद्र से अक्सर किसी ना किसी अजीबोगरीब जीव की तस्वीरें वायरल (Viral) होती रहती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसे देख सबके होश ही उड़ गए हैं. वीडियो में मॉन्स्टर फिश को देखकर आप भी थर-थर कांपने लग जाएंगे.
Trending Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट (Post) किया गया है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल चिली (Chile) में कुछ मछुआरों ने काफी लंबी मॉन्स्टर फिश (Monster Fish) को देखा. इस मछली की लंबाई 16 फुट से भी ज्यादा बताई जा रही है. इसे हटाने के लिए बाकायदा क्रेन (Crane) को बुलाना पड़ा. इस पूरी घटना को किसी शख्स ने कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब (YouTube) पर डाल दिया. अब ये वीडियो यूजर्स के खूब व्यूज (Views) बंटोर रहा है.
कौन सी मछली को पकड़ा गया?
'डेली स्टार' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक जिस मछली को क्रेन से पकड़कर बाहर निकाला जा रहा है वो ओरफिश (Oarfish) है. इस मछली की लंबाई 5 मीटर यानी 16 फुट से भी ज्यादा बताई जा रही है. इस वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक (TikTok) पर पोस्ट किया गया था. पहले आप भी इस ट्रेंडिंग वीडियो (Trending Video) को जरूर देखें...
कुछ हैरान कर देने वाली बातें
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस प्रजाती (Species) की मछलियां तभी पानी के ऊपर आती हैं जब सुनामी या भूकंप (Earthquake) आने की संभावना होती है. इनके सतह पर लौटने की वजह इनका बीमार होना या प्रजनन (Reproduction) करना भी हो सकता है. कई यूजर्स इस मछली को देखकर डरे-सहमे दिखाई दिए. कुछ लोग इस मछली का सतह पर आना अपशकुन (Bad Omen) भी मानते हैं.
वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि ओरफिश 11 मीटर तक लंबी हो सकती है. इस वीडियो को देखकर लोग (Social Media Users) हैरान दिखाई दिए. महज 48 सेकेंड्स का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों ने तो कमेंट सेक्शन (Comment Section) में अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी दीं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर