Bengaluru Metro Viral Video: वर्ल्ड फेमस पंजाबी सिंगिंग स्टार दिलजीत दोसांझ आज अपनी गायकी के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. फिलहाल, वह अपने दिल-लुमिनाटी सिंगिंग टूर पर हैं और देश-विदेश में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट से फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. हाल ही में दिलजीत दोसांझ ने बेंगलुरु में अपनी तेज आवाज से सभी का दिल जीत लिया. बेंगलुरु के फैंस के लिए उन्होंने स्टेज पर एक खास सरप्राइज भी दिया. अब बेंगलुरु के बॉयज और गर्ल्स दिलजीत की आवाज के फैन बन गए हैं. दिलजीत के कॉन्सर्ट का इतना असर हुआ कि बेंगलुरु मेट्रो को उनके फैंस ने आफ्टर पार्टी स्पॉट बना दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ये है दुनिया का सबसे महंगा कीड़ा, कीमत इतनी कि आ जाए एक चमचमाती हुई  BMW कार
 


बेंगलुरु के ऊपर से नहीं उतरा दिलजीत दोसांझ का खुमार


दरअसल, बेंगलुरु में दिलजीत का कॉन्सर्ट अटेंड करने के बाद बेंगलुरु मेट्रो से घर जा रहे फैंस ने ट्रेन में दिलजीत के गाने गाए और खूब मस्ती किए. सोशल मीडिया पर बेंगलुरु मेट्रो का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सिंगर के फैंस दिलजीत के हिट ट्रैक 'इक कुड़ी' पर झूमते हुए मस्ती करते नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि कॉन्सर्ट के चलते मेट्रो की सर्विस देर रात तक चल रही थी. कॉन्सर्ट अटेंड करने के बाद फैंस ने मेट्रो को आफ्टर पार्टी स्पॉट बना लिया, और फिर क्या था! ट्रेन में मौजूद सभी फैंस ने 'इक कुड़ी' को एक साथ गाया, जिससे मेट्रो में शानदार माहौल बन गया.


 



बता दें, दिलजीत ने अपने बेंगलुरु कॉन्सर्ट में फैंस को एक बड़ा सरप्राइज दिया. जब अचानक बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण स्टेज पर आईं, तो कॉन्सर्ट में मौजूद दर्शकों ने हल्ला मचा दिया. दीपिका को देखकर दर्शक खूब चीयर करने लगे. गौरतलब है कि दीपिका ने 8 सितंबर को बेटी को जन्म दिया था और मां बनने के बाद वह पहली बार पब्लिक में आईं.


ये भी पढ़ें: पहाड़ पर टहलते हुए शख्स ने खोजी पत्थरों से बनी रहस्यमयी झोपड़ी, अंदर घुसा तो 'दूसरी दुनिया'!
 


मेट्रो में ही बना डाला शो वाला माहौल


इस वीडियो को पॉपुलर पैपाराजी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने हैंडल @viralbhayani पर शेयर किया है. वीडियो को अब तक लोखों बार देखा जा चुका है वहीं कई लोग इसे लाइक भी किए. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.  एक यूजर ने लिखा, "एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट, एंटरटेनमेंट", वहीं दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए लिखा, "सब बेसुरे एक साथ गाते हुए." तीसरे यूजर ने मेट्रो की सर्विस को लेकर धन्यवाद देते हुए लिखा, "मेट्रो में देर रात सर्विस देने के लिए सरकार का धन्यवाद."