Teacher Student viral video: इस दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे बच्चे और उसकी टीचर के बीच की मजेदार बातचीत दिखाई गई है. जब टीचर बच्चे से पूछती है कि वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है, तो बच्चा जवाब देता है कि वह ट्रक ड्राइवर बनना चाहता है.
Trending Photos
Cute kid Viral Video: बच्चों से अक्सर यह सवाल पूछा जाता है कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं, और उनका जवाब अक्सर कुछ न कुछ अलग और अनोखा होता है. कभी वह डॉक्टर, कभी टीचर, कभी पुलिस ऑफिसर, और कभी पायलट बनने की इच्छा जाहिर करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, एक बच्चा अपने टीचर से ऐसा चौंकाने वाला जवाब देता है कि सुनने वाले हैरान रह जाते हैं. वीडियो में बच्चा अपनी ख्वाहिश को कुछ यूं बताता है, जो सभी को चौंका देता है.
ये भी पढे़ं: यूरोप यात्रा के लिए इंडियन ट्रैवलर ने शेयर किए 'टॉयलेट टिप्स', नेटिजन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
बच्चे ने IPS बनने की रख दी मजेदार शर्त
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक क्लास में बच्चे बैठे नजर आ रहे है और कैमरे के पीछे से बच्चों की टीचर एक बच्चे सवाल पूछती हैं, "तुम बड़े होकर क्या बनना चाहते हो." इस पर बच्चा चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहता है, "मै बड़ा होकर ट्रक ड्राइवर बनुंगा." उसकी बातों को सुनकर टीचर हसने लगती हैं, और फिर से पूछती है, "तुम ट्रक ड्राइवर क्यों बनना चाहते हो." बच्चा हंसते हुए बोलता है, "शादी करके क्या करना है, बीवी सारे पैसे ले लेती है." इसके बाद वह करता है कि मुझे ट्रक चलाने का शौक है और मैं16 चक्के वाला बड़ा ट्रक चलाउंगा, इसके बाद टीचर बच्चा से कहती हैं, " तुम बड़े होकर IPS ऑफिसर बनना" तब बच्चा बोला है, " मैम एक शर्त है मै IPS ऑफिसर तभी बनुंगा जब मुझे शादी नहीं करनी होगी.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर bablu___bhaii नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और कैप्शन में लिखा, "ट्रक ड्राइवर" वीडियो को अब तक 35 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है, वहीं 3 लाख 18 हाजर से ज्यादा लोग इस लाइक किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "ये भाई तो अपनी कैटगिरी का है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "बच्चे को भी शादी से कितना खोप है."