पलवल जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में एनजीएफ कॉलेज कि एक छात्रा ने गांव के मनचलों से परेशान होकर अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई. हरियाणा सरकार द्वारा जिला स्तर पर 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर चलाए जा रहे हैं.
Trending Photos
Palwal News: पलवल जिला सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर में एनजीएफ कॉलेज कि एक छात्रा ने गांव के मनचलों से परेशान होकर अपनी सुरक्षा की गुहार भी लगाई.
हरियाणा सरकार द्वारा जिला स्तर पर 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर चलाए जा रहे हैं. आज पलवल में समाधान शिविर में जिले के NGF कॉलेज की छात्रा ने मनचलों और दबंगों से परेशान होकर अपनी सुरक्षा की गुहार जिला उपायुक्त के सामने लगाई. उन्होंने कहा कि वह जब कॉलेज के लिए घर से निकलती है तो रास्ते में गांव के कुछ मनचले और दबंग उनके साथ बदतमीजी करते हैं, फब्तियां कसते हैं.
जब छात्रा ने छेड़छाड़ करने का विरोध किया तो उनके पिता के साथ मारपीट की और उसकी स्कूटी तोड़ दी. मामले की शिकायत कैम्प थाना पुलिस को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद पलवल जिला उपायुक्त ने पलवल डीएसपी को तुरंत एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए.
ये भी पढ़ें: बड़ी कंपनी का मैनेजर बताकर सिक्योरिटी गार्ड ने 100 से अधिक लड़कियों को दिया धोखा
इसके अलावा पलवल की शिविल लाईन कॉलोनी निवासी भारत भूषण ने पुलिस द्वारा उनकी बाईक का गलत चालान करने की शिकायत डीसी के सामने रखी. उन्होंने कहा की किसी और की बाईक का चालान पुलिस ने उनसे भरवा लिया, जबकि फोटो में अलग रंग की किसी और की बाईक है. जिसका नंबर भी साफ नहीं दिख रहा है.
वहीं समाधान शिविर खत्म होने के बाद पलवल जिला डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि समाधान शिविर में लोगों कि शिकायतों का समाधान करने का प्रयास किया जाता है. आज समाधान शिविर में 34 शिकायत आई थी, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया. जल्द ही अन्य शिकायतों का समाधान भी किया जाएगा. जिसको लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है.
INPUT: RUSHTAM JAKHAR