Atal Tunnel Viral Video: हिमाचल प्रदेश में इस समय पर्यटकों का जमावड़ा लगा हुआ है. यहां अटल टनल रोहतांग सहित लाहौल स्पीति के अलग-अलग क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रहा है. हिमपात से अटल टनल रोहतांग के समीप कई वाहन देररात तक बर्फ में फंस गए इनमें अधिकतर पर्यटकों की गाड़ियां थी. हाल ही में हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के दौरान एक डरावना हादसा हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह घटना अटल सुरंग के पास की है, जहां एक शख्स अपनी कार चला रहा था. बर्फबारी के कारण सड़क पर फिसलन हो गई और कार बेकाबू होकर फिसलने लगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें; फिजिक्स टीचर का तगड़ा जुगाड़: बच्चों को पढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- 'गर्दन टेढ़ी हो गई गुरूजी'
 


अटल टनल के पास कार बर्फीली सड़क पर फिसली


इस वीडियो में आप देखेंगे कि बर्फबारी हो रही है और सड़क पर भी बर्फ की चादर बिछ गई है. ऐसे में एक कार फिसलने लगती है और इसे बेकाबू होता देख ड्राइविंग कर रहा शख्स गेट खोलकर कूद जाता है. ढलान की वजह से गाड़ी नीचे की ओर फिसलती जाती है और दीवार में जाकर टकरा जाती है. आसपास के लोग भी वीडियो में काफी डरे-सहमे नजर आते हैं. पल भर में बर्फबारी की वजह से शानदार दिख रहा नजारा दिल दहला देने वाले नजारे में बदल जाता है.


 



सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल


वायरल उस वीडियो को सोशल मीडिाय प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर nangalvasi के नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कप्शन में लिखा, 'देख अगर पैनिक होना है तो जाओ ही मत, जाना है तो एडवाइजरी फॉलो करो सब सही होगा फिर जहां भी बर्फ पड़ रही है, अगर आपकी रहने वाली लोकेशन से वो जगह दूर है तो आप अपनी लोकेशन के पास जाकर इन्जॉय करो. खासकर अगर अटल टनल पर हो तो ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट इन्जॉय करो और निकल जाओ.' वीडियो को अब तक 21 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 78 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए है. वीडियो देखकर लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे करे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, बर्फबारी के दौरान गाड़ी चलाने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, जैसे कि टायरों पर स्नो चेन का इस्तेमाल करना, धीमी गति से गाड़ी चलाना और गाड़ी के बीच पर्याप्त दूरी बनाए रखना.