केला खाने का ऐसा तरीका, जिसे देखकर यूजर बोले- ये देखो रईसों के चोचले!
Advertisement
trendingNow12561531

केला खाने का ऐसा तरीका, जिसे देखकर यूजर बोले- ये देखो रईसों के चोचले!

Viral Video: एक महिला ने नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया. इस वीडियो में वह यह दिखाती हैं कि अगर कभी नाइफ और फोर्क के साथ केला खाना पड़े, तो उसे किस तरह से खा सकते हैं.

 

केला खाने का ऐसा तरीका, जिसे देखकर यूजर बोले- ये देखो रईसों के चोचले!

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया वाकई बहुत ही अलग है, और यहां कब आपको क्या देखने को मिल जाए, इसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता. लोग तरह-तरह की हरकतें करते हैं और उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं. इन वीडियो में से कुछ इतने अजीब और मजेदार होते हैं कि वो वायरल हो जाते हैं. आपने अब तक कई बार केला खाया होंगे, और हर बार उसका खाने का तरीका वही पुराना रहा होगा. लेकिन हाल ही में एक महिला ने नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का तरीका दिखाया है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

ये भी पढ़ें: मैं बहुत गरीब थी, खाने को भी पैसे नहीं थे.. लेकिन अब ये लड़की कमा रही 32 लाख रुपये महीना

केला खाने का अनोखा तरीका 

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला नाइफ और फोर्क के साथ केला खाने का तरीका बता रही है. महिला सबसे पहले एक प्लेट में रखा केला दिखाती है. फिर वह बताती है कि यदि फोर्क और नाइफ के साथ केला खाना पड़े, तो पहले केले के दोनों छोर को काटना चाहिए. इसके बाद वह नाइफ और फोर्क की मदद से केले के छिल्के को धीरे-धीरे हटाती है. वीडियो में आगे वह यह भी बताती है कि केले को लेफ्ट साइड से खाना शुरू करें और राइट साइड की ओर बढ़ते हुए छोटे-छोटे टुकड़ों में केले को खाकर खत्म करें.

 

लोग बोल-इतना ड्रामा क्यों करना है

मजेदार इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @arpita__jaiswal नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, 'इतनी देर में तो हम गरीब लोग खा पीकर पचा भी लेते हैं.' वीडियो के अब तक 4 लाख 89 हजार से ज्यादा बार देखा जा सकता है. वहीं कई लोग इस वीडियो को लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, 'भाई सही हम लोग गरीब हैं." एक यूजर ने लिखा, "लोग कहते रहते हैं कि अमीर लोगों के पास टाइम नही होता है?" एक अन्य यूजर ने लिखा, "इतना ड्रामा क्यों करना है."

Trending news