Tractor Driver Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर रोज नए-नए वीडियो पोस्ट होते रहते हैं, जिनमें कुछ वायरल हो जाते हैं. यह वीडियो सड़क, छत या किसी और जगह पर रिकॉर्ड किए जाते हैं, जब लोग कुछ अनोखा देखते हैं. इनमें से कुछ वीडियो लड़ाई, जुगाड़ या मजेदार घटनाओं से जुड़ी होती हैं, लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक बिल्कुल अलग वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: US वाले भी इंडिया वालों से कम हैं के...बासमती चावल का बैग लेकर घूमी 'गोरी मेम', फोटो वायरल


ड्राइवर ने ट्रैक्टर से किया हैरतअंगेज करतब


वायरल हो रहे इस वीडियो में सड़क पर ट्रैक्टर एक साथ चलती गाड़ियों के साथ दिखाई दे रहा है, लेकिन ट्रैक्टर का अगला हिस्सा हवा में उठा हुआ है क्योंकि उसमें ज्यादा सामान लोड हो गया है. इसके बावजूद ट्रैक्टर का ड्राइवर निडर होकर उसे चला रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि ट्रैक्टर धीरे-धीरे अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. हालांकि, इस वीडियो का समय और स्थान स्पष्ट नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर लोग हैरान हैं और कमेंट्स के माध्यम से अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे मजेदार कमेंट 


वायरल वीडियो को एक्स प्लेटफॉर्म पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, जिसमें ट्रैक्टर का ड्राइवर खतरनाक तरीके से ट्रैक्टर चला रहा है, जबकि उसका अगला हिस्सा हवा में उठा हुआ है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "दम ट्रैक्टर में नहीं ड्राइवर में है." खबर लिखे जाने तक वीडियो को 34 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. वीडियो पर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई ड्राइवर के लिए सैल्यूट तो बनता है," जबकि दूसरे ने कहा, "तगड़ा ही ड्राइवर निकला है." एक और यूजर ने कमेंट किया, "ड्राइवर खतरों का खिलाड़ी है," और एक अन्य ने कहा, "बंदे में ही दम होता है, गाड़ी कोई सी भी हो चला लेगा."