शख्स ने तीन किक में मोड़ दिया रॉड, वीडियो देखकर यूजर बोले-क्या ये पैर है या हथौड़ा?
Viral Video: हाल ही में एक शख्स ने अपनी ताकत से सबको चौंका दिया. इस आदमी ने सिर्फ 3 किक में एक धातु की रॉड को मोड़ दिया. उसकी ताकत देखकर वहां खड़े सभी लोग, चाहे बच्चे हों या बड़े, हैरान रह गए.
Viral Video: सोशल मीडिया पर लोग अक्सर अपने टैलेंट को दिखाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे टैलेंट दिखाते हैं, जो सच में हैरान कर देते हैं. हाल ही में एक शख्स ने अपनी असाधारण ताकत का ऐसा प्रदर्शन किया कि देखने वालों की आंखें फटी की फटी रह गईं! इस शख्स ने सिर्फ तीन किक में एक लोहे की रॉड को मोड़ दिया, और लोग उसकी ताकत देखकर दंग रह गए. यह दृश्य देखकर लोग सोच में पड़ गए कि क्या सच में इंसान के शरीर में इतनी ताकत हो सकती है? वह शख्स न केवल अपनी किक से रॉड को मोड़ने में सफल हुआ, बल्कि अपनी हैरतअंगेज क्षमता से लोगों को चौंका भी दिया. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखकर लोग उसकी ताकत और फिटनेस पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, और उसकी तारीफ भी कर रहे हैं. इस अजीबो-गरीब शक्ति को देख, लोग मानने लगे हैं कि कुछ भी असंभव नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: नदी में चुंबक डालते ही बाहर आई तिजोरी, अंदर का मंजर देख आंखों में आ गए आंसू
शख्स ने पैर से मोड दिया रॉड
यूजर इलियास को 7 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. वह एक मार्शल आर्टिस्ट हैं और अक्सर खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियोज पोस्ट करते हैं. इन दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपने पैर से एक लोहे की रॉड को मोड़ते हुए नजर आ रहे हैं. वो ठक…ठक…ठक, इलियास ने रॉड पर तीन बार वार किया और उसे ऐसे मोड़ दिया जैसे उनका पैर हथौड़ा हो या फिर रॉड प्लास्टिक की हो. उनकी यह ताकत देखकर सभी हैरान रह गए और यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें: दुकानदार ने बनाई जलेबी की चटपटी सब्जी, मिठाई के साथ यह देखकर हैरान हुए लोग
यह घटना उत्तर प्रदेश के रामपुर का है
कुछ लोग सोच सकते हैं कि रॉड नकली है, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे छूकर यह सुनिश्चित कर लिया कि वह असली धातु की रॉड है. एक शख्स उस रॉड को पकड़कर खड़ा हुआ और इलियास ने अपने पैर से तीन बार वार किया, जिससे रॉड मुड़ गई. मुड़ी हुई रॉड को देखकर लोग हैरान हो गए और तालियां बजाने लगे. वीडियो में दिखाई दे रहे बोर्ड पर "इंपैक्ट कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी" लिखा था, जिससे यह समझ में आता है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के रामपुर का बताया जा रहा है. इलियास के ऐसे और भी वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें वह अपनी ताकत और मार्शल आर्ट्स की कला से लोगों को चौंका देते हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर ilyaskhiladi626 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया. वीडियो को अब तक 59 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 28 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो को देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "कुछ भी कहो बंदे मे दम है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई इंडिया का ब्रूस ली है यह." एक अन्य यूजर ने लिखा, "लोगों ने मज़ाक उड़ाया पर रुका नहीं अब यहां पहुंचा तो सब ताली बजा रहे है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "मेहनत का फल मीठा होता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई ने आज सबका वहम दूर कर दिया."