Viral Video: आपने अक्सर छोटे शहरों में गरीब बच्चों या युवाओं को नदी में चुंबक लेकर सिक्के तलाशते देखा होगा. जबकि यह काम भारत में आमतौर पर गरीब और घाट पर रहने वाले करते हैं जबकि विदेशों में एक्सप्लोरर भी नदी या तालाब के नीचे छुपे रहस्यों को खोजने की कोशिश करते हैं. हाल ही में एक शख्स ने भी ऐसा किया. उसने एक शक्तिशाली चुंबक को रस्सी से बांधकर नदी में फेंका. कुछ ही समय बाद जब उसने चुंबक को खींचा तो उसके साथ एक लोहे की तिजोरी भी बाहर आ गई. उस तिजोरी को खोलने में उसे पसीने छूट गए, और जब उसने अंदर देखा तो उसकी आंखों से आंसू निकल आए. ऐसा क्यों हुआ, ये जानने के लिए आपको खुद ही इसे देखना पड़ेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: ट्रेन ऑपरेटर की गलती से 125 ट्रेनें हुईं लेट, प्रशासन पर फूटा लोगों का गुस्सा


नदी में चुंबक डालते ही बाहर आई तिजोरी


वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी में चुंबक डालकर कुछ तलाश करते हुए एक शख्स ने ऐसा अद्भुत काम किया कि लोग हैरान रह गए. यह चुंबक इतना मजबूत था कि जब उसे लोहे की टंकी पर चिपकाकर खड़ा किया गया, तो वह अपनी जगह से हिला भी नहीं. फिर उस शक्तिशाली चुंबक को रस्सी से बांधकर पानी में फेंका गया. कुछ समय बाद जब उसे खींचा गया, तो सबसे पहले एक लोहे का तिजोरी  चिपककर बाहर आ गया. यह देखकर शख्स को यकीन ही नहीं हो रहा था कि इस ताकतवर चुंबक ने नदी के नीचे छिपे इस धातु को खोज निकाला. इसके बाद वह हथौड़े की मदद से उस बाक्स को तोड़ता है.


ये भी पढे़ं: क्या आप जानते हैं? भारत के इस राज्य की कोई राजधानी नहीं है!
 


जब दोबारा चुंबक को नदी में फेंका तो क्या हूआ


जब उन्होंने दोबारा चुंबक को नदी में फेंका और कुछ देर बाद उसे खींचा, तो मिट्टी से सना हुआ एक छोटा लोहे का टुकड़ा निकला. हालांकि, तीसरी बार चुंबक फेंकने पर एक भारी चीज हाथ लगी. जब उन्होंने उसे खींचने की कोशिश की, तो वह बार-बार पानी में वापस चली जा रही थी. काफी मेहनत और कोशिशों के बाद आखिरकार उन्होंने उस चीज को बाहर निकाल लिया और जब उन्होंने देखा, तो वह एक बंद तिजोरी थी. इस रहस्यमयी खोज ने उन्हें हैरान कर दिया, क्योंकि वे नहीं जानते थे कि नदी में इस तरह की तिजोरी छुपी हुई हो सकती है.


 



 


सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल 


इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर  @arneclaessens नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक 21.9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं  एक लाख 88 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "भाई का तो गजब का जुगाड़ है." कुछ ने कहा कि वीडियो देखने से उनका वक्त बर्बाद हुआ क्योंकि उन्हें लगा था कि आखिर में कुछ रोमांचक निकलेगा, लेकिन अंत में कुछ भी नहीं निकला. वहीं, एक व्यक्ति ने सवाल उठाया कि इतना शक्तिशाली चुंबक वह कहां से प्राप्त कर सकता है, क्योंकि यह वाकई में बहुत मजबूत था और नदी के नीचे छिपी धातुओं को आकर्षित करने में सक्षम था. इस वीडियो ने दर्शकों में उत्सुकता और कुछ निराशा दोनों ही पैदा की.