फिजिक्स टीचर का तगड़ा जुगाड़: बच्चों को पढ़ाने के लिए किया कुछ ऐसा, लोग बोले- `गर्दन टेढ़ी हो गई गुरूजी`
Viral Videos: हाल ही में एक गुरु जी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वयारल हो रहा है इस वीडियो में फिजिक्स टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.
Viral Teaching Videos: इस युग में बच्चों के लिए पढ़ाई अब पहले से कहीं अधिक आसान हो गई है. स्कूल, कॉलेज और ट्यूटर के अलावा अब सोशल मीडिया पर भी नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल रही है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक फिजिक्स टीचर का शानदार पढ़ाने का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फिजिक्स टीचर ने बच्चों को पढ़ाने के लिए ऐसा अनोखा तरीका अपनाया है, जिस लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.
ये भी पढ़ें: केला खाने का ऐसा तरीका, जिसे देखकर यूजर बोले- ये देखो रईसों के चोचले!
फिजिक्स पढ़ाने का तगड़ा जुगाड़
वीडियो में देखा जा सकता है कि फिजिक्स वाला टीचर ऑनलाइन क्लास में बच्चों को केमिस्ट्री के चिरालिटी (Chirality) कॉन्सेप्ट के बारे में पढ़ा रहे थे, जो केमिस्ट्री का एक अहम टॉपिक है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चिरालिटी को गहराई से समझाने के लिए फिजिक्स टीचर ने योग मुद्रा अपनाई है. वह स्क्रीन के सामने खुद को त्रिकोण की तरह बना लेते हैं और अपने दोनों हाथों से पैरों को छूते हैं. इस स्थिति में उनकी कमर बिल्कुल किसी सोफे की तरह हो जाती है. इस अजीबो-गरीब पॉश्चर में वह बच्चों को मोलेक्युलर रोटेशन समझा रहे हैं. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है और लोग जमकर इसे लाइक कर रहे हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @Oyepriyankasun नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है, वीडियो को अब तक 5 लाक 94 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 5 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक किए हैं. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हूए लिखा, "या तो यह टीचर अपने काम के लिए जुनूनी है या फिर फेम पाने के लिए ऐसा कर रहे हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "हरीश सर एक ग्रेट टीचर हैं, वह दिन में 10 से 12 घंटे अपने बच्चों को ऐसे ही केमिस्ट्री पढ़ाते हैं, इससे उनकी क्लास के बच्चे एकदम एक्टिव रहते हैं. यह देखकर दुख होता है कि लोग हरीश सर जैसे टीचर को भी गलत समझ रहे हैं, उन टीचर्स का सम्मान करें, जो बच्चों के भविष्य के लिए कुछ भी कर जाते हैं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "वो पेन से भी इसका उदाहरण दे सकते थे," जबकि एक और ने लिखा, "चिरालिटी का कॉन्सेप्ट 3D मॉडल से भी आसानी से पढ़ाया जा सकता है."