Rohtak zoo viral video:  हाल ही में रोहतक चिड़ियाघर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें शख्स के साथ एक खतरनाक घटना खटी जब वह शेरनी के साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा था तो शेरनी अचानक उसके ऊपर हमला कर देती है. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वीडियो में बताया पूरा मामला 


व्यक्ति ने वीडियो में बताया कि वह चिड़ियाघर में शेरनी के पिंजरे के पास खड़ा था और सेल्फी ले रहा था. अचानक, शेरनी ने हमला कर दिया. उसने कहा, "आप मेरे पीछे देख सकते हो कि पिंजरे में शेर घूम रहा है. मैं यहां देखने तो शेर आया था मगर साक्षात यमराज के दर्शन हो गए." उसने अपने बाजू पर किवाड़ के निशान भी दिखाए और बताया कि शेरनी ने पिंजरे का दरवाजा तोड़ दिया था. शेरनी के हमले के बाद, व्यक्ति ने तुरंत वहां से भागकर अपनी जान बचाई. उसने बताया कि शेरनी के बच्चे पिंजरे में थे, इसलिए वह पीछे नहीं आई, वरना स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी. इस घटना ने चिड़ियाघर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. शख्स ने अन्य लोगों को भी चेतावनी दी कि वे चिड़ियाघर में सावधानी बरतें और पिंजरों के पास न जाएं.


तुरंत हरकत में आया प्रशासन


इस घटना के बाद, चिड़ियाघर प्रशासन ने तुरंत शेरनी को पिंजरे में बंद किया और चिड़ियाघर को कुछ समय के लिए बंद कर दिया. शख्स ने वीडियो में यह भी बताया कि पिंजरे का दरवाजा इतना कमजोर था कि इसे कोई बच्चा भी तोड़ सकता है. उसने चिड़ियाघर में घूमने आने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी.


 



यूजर कर रहे कमेंट 


इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर @ankitapand65778 नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "शेरनी के साथ वीडियो लेना पड़ा भारी,  यमराज के हुए सीधे दर्शन" वीडियो को कई बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर यूजर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.