बर्फबारी के बीच सड़क पर आउट ऑफ कंट्रोल हुई गाड़ी तो लोग बोल-इस बार के लिए बचा ले खुदा
Snowfall in Kashmir: हाल ही में कश्मीर के गुलमर्ग में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कार बर्फ से ढकी सड़क पर फिसलते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है जिसे देखकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे है.
Snowfall in Kashmir: कश्मीर को धरती का स्वर्ग कहा जाता है और नवंबर से लेकर फरवरी तक यहां बर्फबारी होती है, जिससे मौसम बहुत खुशनुमा हो जाता है. इस समय लोग छुट्टियां मनाने कश्मीर आते हैं. लेकिन बर्फ के कारण कभी-कभी गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ जाता है. इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. हाल ही में कश्मीर के गुलमर्ग में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक कार बर्फ से ढकी सड़क पर फिसलते हुए दिखाई दे रही है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है .
इस वीडियो में एक शख्स गुलमर्ग में अपनी गाड़ी चला रहा है और अचानक गाड़ी का बैलेंस बिगड़ जाता है. गाड़ी बर्फ से ढकी सड़क पर फिसलती हुई कंट्रोल से बाहर हो जाती है. गाड़ी को फिसलते हुए देख वह शख्स डर के मारे अल्लाह को याद करता है और कहता है, "इस बार के लिए बचा ले, फिर नहीं आउंगा." उसकी इस बात ने यूजर्स को हंसी में डाल दिया और वे अब इस पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं.
नवंबर से फरवरी के बीच भारी बर्फबारी होती है,कश्मीर
कश्मीर में नवंबर से फरवरी के बीच भारी बर्फबारी होती है, जो इस क्षेत्र को और भी खूबसूरत बना देती है. लेकिन इस दौरान सड़कें बर्फ से ढकी होती हैं, जिससे ड्राइविंग बेहद जोखिम भरी हो जाती है. इस वीडियो ने यह भी दिखाया है कि बर्फबारी के दौरान गाड़ियों का बैलेंस बिगड़ सकता है और दुर्घटनाएं हो सकती हैं.
वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर kashmir_with_adil नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोग लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इसे मजेदार पाया, जबकि अन्य ने इसे एक गंभीर चेतावनी के रूप में देखा. एक यूजर ने लिखा, "गुलमर्ग जैसे इलाकों में बर्फबारी के दौरान ड्राइविंग हमेशा जोखिम भरी होती है." वहीं, एक अन्य ने कहा, "ऐसे हालात में बिना चेन वाले टायर के ड्राइव करना खुद के साथ-साथ दूसरों के लिए भी खतरनाक है."