Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक युवती ने पीडब्ल्यूडी के सब-इंजीनियर को चप्पलों से पीटा, क्योंकि उसने नौकरी दिलाने के बहाने उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा फिर लड़की गुस्साई और चप्पल से करने ली पिटाई.
Trending Photos
Madhya Pradesh News: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो रोजाना वायरल होते रहते है, कभी मजेदार नाच-गाने का तो कभी जुगाड़ का वीडियो वायरल होता रहता है. अगर आप एक्टिव होंगे तो कई सारे वीडियो देखे होंगे. उसी में कुछ काफी वायरल हो जाते हैं. इन दिनों एक लड़ाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला एक शख्स को चप्पल से मार रही हैं
हालांकि यह वीडियो मध्य प्रदेश के ग्वालियर का बताया जा रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स को लड़की चप्पल से मारते हुए नजर आ रही है. हालांकि इस वीडियो में बस शख्स की पिटाई हो रही है. पिटाई होने वाले शख्स का नाम PWD सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा है.
नौकरी देने के नाम पर महिला से छेड़छाड़
इस क्लिप में देखा जा सकता है कि लड़की सब-इंजीनियर की पिटाई करते हुए गुस्से में कुछ बोलती भी है. वह कहती है कि तुने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया है. बताया जा रहा है कि लड़की अपने एक दोस्त के लिए सब-इंजीनियर से नौकरी मांगने आई थी. लेकिन सब-इंजीनियर उसे होटल में बुलाया और लड़की के साथ उल्टा-पुल्टा हरकत करने लगा. जब लड़की उसे मना की तो शख्स जबरदस्ती करने की कोशिश करने लगा. जिससे लड़की काफी गुस्से में आ गई और शख्स को चप्पल से पिटाई करने लगी.
नेता नाहक बदनाम है। इंजीनियरों की हरकत पर गौर कीजिए। ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा ने एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और गलत हरकत की। युवती ने इंजीनियर को चप्पलों से पीटा।@MPPoliceDeptt pic.twitter.com/8XQa2JQJVZ
— Naval Kant Sinha | नवल कान्त सिन्हा (@navalkant) December 9, 2024
वीडियो देख लोगों का फुटा गुस्सा
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @navalkant नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है कैप्शन में लिखा, " नेता नाहक बदनाम है. इंजीनियरों की हरकत पर गौर कीजिए. यह घटना मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर रामस्वरूप कुशवाहा ने एक लड़की को नौकरी का झांसा देकर डबरा रेस्ट हाउस बुलाया और गलत हरकत की। युवती ने इंजीनियर को चप्पलों से पीटा." वीडियो को अब तक 1 लाख 85 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे है.