एयरपोर्ट पर भूख से तड़पते शख्स ने खरीदा 200 रुपये का ब्रेड पकौड़ा, आलू के साथ मिली घिनौनी चीज!
Advertisement
trendingNow12554570

एयरपोर्ट पर भूख से तड़पते शख्स ने खरीदा 200 रुपये का ब्रेड पकौड़ा, आलू के साथ मिली घिनौनी चीज!

Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक यात्री के साथ हुई एक घटना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. यह घटना तब शुरू हुई जब डीपी गुर्जर नामक यात्री ने एयरपोर्ट के कैफे से 200 रुपये का ब्रेड पकौड़ा खरीदा तो आलु में मूंगफली की जगह कॉकरोच निकला. जिसे देखकर लोग हैरान हो गए. 

एयरपोर्ट पर भूख से तड़पते शख्स ने खरीदा  200 रुपये का ब्रेड पकौड़ा, आलू के साथ मिली घिनौनी चीज!

Jaipur News: आपने अक्सर देखा होगा कि एयरपोर्ट पर चीजें बहुत महंगी मिलती हैं. जो चीज बाजार में दस रुपए की मिलती है, वहीं एयरपोर्ट पर सौ से 150 रुपये तक की मिल जाती है. इसमें खाने-पीने की चीजों से लेकर डेली यूज की चीजें भी शामिल होती हैं. लेकिन मज़बूरी कहें या शौक लोग इन चीजों को खरीद ही लेते हैं. खासकर खाने-पीने की चीजें एयरपोर्ट पर इतनी महंगी होती हैं, जैसे किसी फाइव स्टार होटल का मेन्यू हो. हालांकि, कई घंटे फ्लाइट का इंतजार करने वाले यात्री इन्हें मज़बूरी में खरीद कर खा लेते हैं. इस वीडियो को एक्स पर @DpgurjarDr नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है.

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रा कर रहे एक पैसेंजर ने अपनी भूख को शांत करने के लिए एयरपोर्ट के एक कैफे से ब्रेड पकौड़ा और चाय ऑर्डर की. जबकि बाहर एक ब्रेड पकौड़ा 20 रुपये में और चाय 10 से 15 रुपये में मिल जाती है, शख्स को एयरपोर्ट पर इसके लिए चार सौ रुपये चुकाने पड़े. लेकिन जैसे ही उसने पहला निवाला लिया, उसे ऐसी चीज नजर आई कि उसके होश उड़ गए. 

ये भी पढ़ें:  पिंजरा खोलते ही शेरनी ने शख्स पर किया हमला, लेकिन फिर जो हुआ, वो दिल को छू लेने वाला था!

आलु में मूंगफली की जगह कॉकरोच निकला

गुर्जर ने ब्रेड पकौड़ा और चाय का ऑर्डर दिया. जब उन्होंने ब्रेड पकौड़े का पहला निवाला लिया, तो उन्हें उसमें कुछ अजीब लगा फिर ध्यान से देखने पर उन्होंने पाया कि आलू के साथ पकौड़े के अंदर एक कॉकरोच भी था. यह देखकर उनके होश उड़ गए और उन्होंने तुरंत कैफे में इसकी शिकायत की.

 

सोशल मीडियो पर हुआ बवाल!

कैफे के कर्मचारियों ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिससे गुर्जर को और भी गुस्सा आया. उन्होंने एयरपोर्ट प्रशासन से भी शिकायत की, लेकिन वहां से भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. आखिरकार उन्होंने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो गया. इस वीडियो में गुर्जर ने ब्रेड पकौड़े के अंदर मौजूद कॉकरोच को दिखाया और बताया कि कैसे यह घटना उनके लिए बेहद घिनौनी और असहनीय थी. उन्होंने अन्य यात्रियों को भी सावधान रहने की सलाह दी और एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए.

ये भी पढ़ें: मुफ्त की दारू पीकर लुढ़का कुत्ता, मालकिन के बुलाने पर लड़खड़ाते हुए गिरा, वीडियो देखकर मजे ले रहे है यूजर...
 

एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो के वायरल होने के बाद, लोगों ने एयरपोर्ट प्रशासन और कैफे की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. कई यूजर्स ने इस घटना पर अपनी नाराजगी जताई और एयरपोर्ट पर मिलने वाले खाने की गुणवत्ता में सुधार की मांग की. हालांकि, जयपुर एयरपोर्ट प्रशासन ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और संबंधित कैफे से संपर्क कर रहे हैं. उन्होंने गुर्जर से भी संपर्क करने की कोशिश की और उनसे बिल रसीद और अन्य विवरण साझा करने का अनुरोध किया.

Trending news