VIRAL VIDEO: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का मछलियों से बनी ड्रेस पहनकर फैशन की दुनिया में नया प्रयोग करता हुआ नजर आ रहा है. इस ड्रेस को देखकर उर्फी जावेद का स्वैग याद आ जाता है, क्योंकि उसने बिल्कुल अनोखे और अजीब तरीके से फैशन को अपनाया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लड़के ने मछलियों को इस तरह से मॉडल जैसी ड्रेस में जोड़ा है कि वह न सिर्फ देखने में आकर्षक लगती है, बल्कि एक तरह से यह प्रकृति और फैशन का मिश्रण भी है. वीडियो ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है, और लोग इसकी क्रिएटिविटी को सराह रहे हैं. ऐसे अनोखे फैशन ट्रेंड्स ने सोशल मीडिया पर हलचल मचाई है, हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @tik_toker_tharun_nayak नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है . वीडियो को अब तक 5 लाख 83 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वही, 13 हजार से अधिक बार लाइक किया गया है. 


ये भी पढ़ें: खिलौने से भी खतरनाक! किंग कोबरा के बच्चे से खेलता शख्स देख चौंक जाएंगे आप!
 


थरुन का नया फैशन ट्रेंड


वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान इन्फ्लुएंसर थरुन के रूप में हुई है, जो उर्फी जावेद की तरह अपने अनोखे और विचित्र फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. थरुन अक्सर अजीबो-गरीब कपड़े पहनने, पत्तों से बनी ड्रेस और मशहूर हस्तियों की नकल करते हुए वीडियो शेयर करते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने जो ड्रेस बनाई, उसने सभी को हैरान कर दिया. थरुन का वायरल रील में वह असली मछलियों से बनी ड्रेस पहने हुए नजर आ रहे हैं, और उनके हाथ में मछली से बना पर्स भी है. साथ ही, उन्होंने मछलियों से बने नेकलेस और इयररिंग्स भी पहने हैं. उनकी यह अतरंगी ड्रेस सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है, और लोग इसे लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.


 



 


वीडियो देख लोग कर रहे प्रतिक्रिया


वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भाई अब मच्छर से बनी ड्रेस पहनकर दिखाओ," जो इस अतरंगी फैशन को लेकर हल्का मजाक कर रहा है. दूसरे यूजर ने थरुन के आत्मविश्वास की सराहना करते हुए कहा, "तुम्हारे कॉन्फिडेंस की दाद देनी होगी," जिससे यह साफ है कि लोग उसकी हिम्मत को मानते हैं. तीसरे यूजर ने मजाकिया अंदाज में कमेंट किया, "बच कर भाई, कोई पकड़कर तल न दे," जो इस खतरनाक फैशन को लेकर एक हल्की-फुल्की चेतावनी दे रहा है.