ट्रेन में ये सीट किसी को ना मिले`, बंदे के दर्द भरा वीडियो, सोशल मीडिया पर हुआ बंपर वायरल
Indian Railway: हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने ट्रेन की सबसे खराब सीट का अनुभव शेयर किया है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर 12.5 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.
Train Upper Berth: ट्रेन से सफर करना हर किसी के लिए एक आरामदायक और यादगार अनुभव होता है. खासकर लंबे सफर में यह सबसे सुविधाजनक और किफायती विकल्प है. लेकिन सफर के दौरान सबसे आरामदायक अनुभव तब होता है, जब यात्री को लोअर बर्थ मिल जाती है, लेकिन सभी की किस्मत इतनी अच्छी नहीं होती. ज्यादातर लोगों को सीट नहीं मिलती, जबकि कुछ को RAC सीट मिलती है. ऐसी सीटों पर सफर करना कभी-कभी थोड़ा मुश्किल हो सकता है. हाल ही में एक इंस्टाग्राम यूजर ने ट्रेन की एक ऐसी सीट का वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर शायद आप नहीं चाहेंगे कि वह कभी आपको मिले. वीडियो में ट्रेन की सीट इतनी गंदी और खराब हालत में दिखाई देती है कि लोग हैरान रह गए.
ये भी पढ़ें: 75 साल के बुजुर्ग ने की 20 साल की लड़की से शादी, 8 बच्चों का बाप बनने के बाद वायरल हुआ मामला
शख्स ने जाहिर किया अपना दर्द
इस वीडियो में एक शख्स ट्रेन के कोच में साइड अपर बर्थ पर लेटा हुआ है, जो दरवाजे के पास स्थित है. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे दरवाजे के पास होने के कारण लगातार लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिससे उसकी नींद बार-बार टूटती है. इस सीट पर सोना बेहद मुश्किल हो जाता है, क्योंकि यात्रियों का शोर और दरवाजे की आवाजें लगातार परेशान करती हैं.
वीडियो देखे
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ बंपर वायरल
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म इंस्टाग्राम पर @radioraghuwanshi नाम के अकाउंट से पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "ट्रेन की ये सीट किसी को ना मिले। रात भर सोने नहीं दिया" वीडियो को अब तक 1 करोड़ 25 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 4 लाख 35 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए. जबकि 11 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को देखकर कमेंट किए है.
ये भी पढ़ें: महिला ने घर में लगाया प्लास्टिक का क्रिसमस ट्री, पानी से धोते वक्त मिली हैरान कर देने वाली चीज
यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट
वीडियो देखकर यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, एक यूजर ने लिखा, "सही कहा भाई, उधर से बाथरूम की बदबू अलग आती है." वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई, आप मुंह दूसरी तरफ भी तो कर सकते थे." कई लोगों ने इस सीट से जुड़े अपने अनुभव भी साझा किए और बताया कि कैसे उन्हें भी इस सीट पर सोने में दिक्कत हुई थी. जबकि कई लोग लोग सोशल मीडिया यूजर्स ने इस शख्स को यह सलाह दी कि वह अपना चेहरा बर्थ की दूसरी तरफ कर सकता था, ताकि उसे आ रहे-जाते लोगों से परेशानी न हो.