Prank Viral Video: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हर दिन कुछ न कुछ वायरल होता रहता है. कभी कोई मजेदार वीडियो वायरल होता है, तो कभी लड़ाई-झगड़े का वीडियो चर्चा में आ जाता है. कुछ वीडियो में गंभीर मुद्दों पर बात होती है, तो कुछ में लोग अपने दोस्तों के साथ मजाक करते हुए नजर आते हैं. अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने भी ऐसे वायरल वीडियो जरूर देखे होंगे. इसी कड़ी में एक प्रैंक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दुनिया का अनोखा गांव, जहां महिलाओं के बाल हैं 7 फुट तक लंबे, वजह जानकर भौचक्के रह जाएंगे 


दोस्त के साथ गजब का प्रैंक


 वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स अपने दोस्त के पैर में कुछ लगाकर उसे खुजली जैसा महसूस करवाता है. उसका दोस्त जैसे ही अपना पैर ऊपर उठाता है, वह तुरंत उसकी चप्पल उठाकर एक पॉलीथीन में डाल देता है. जब दोस्त पैर नीचे रखता है, तो उसे अपनी चप्पल नहीं मिलती. इस बीच, प्रैंक करने वाला शख्स वहां बैठे दूसरे दोस्तों से मिलने लगता है, जबकि उसका दोस्त अपनी चप्पल खोजने में लगा रहता है. मजेदार बात यह है कि प्रैंक करने वाला शख्स उस पॉलीथीन को उसी दोस्त के हाथ में दे देता है, जिसमें चप्पल छुपाई होती है. अंत में, जब उसे पता चलता है कि उसकी चप्पल उसी पॉलीथीन में थी, तो उसकी प्रतिक्रिया देखने लायक होती है. वीडियो को देखकर लोग अपनी हंसी रोक नहीं पा रहे हैं.


 



वायरल वीडियो ने लोगों को किया लोटपोट!


वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॅार्म एक्स पर  @alcholcx नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अब तक 27 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 38 हजार से ज्यादा लोग इसे लाइक भी किए है. वीडियो देखकर यूजर तरहत-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर कमेंट करते हुए लिखा, "ऐसा कौन करता है." एक अन्य यूजर ने लिखा, "भाई के साथ बहुत बुरा हूआ." एक अन्य यूजर ने लिखा, "यह फनी था."  कई यूजर्स ने हंसने वाली इमोजी शेयर करके अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वीडियो कहां और कब का है, यह साफ नहीं है, लेकिन यह तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे बार-बार देख रहे हैं. वीडियो की मजेदार हरकत और दोस्तों के बीच का प्रैंक देखकर हर कोई अपनी हंसी रोक नहीं पा रहा. सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.