Turkey Bird Video: जब भी किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका अंतिम संस्कार किया जाता है. हालांकि, इंसान जब ऐसा करते हैं तो वह तमाम जरूरी सामानों के साथ करते हैं लेकिन अगर जब जानवर या पक्षी करते हैं उनका तरीका बेहद ही अलग होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे. सड़क पर एक बिल्ली की मौत हो गई और फिर उसके अंतिम संस्कार के लिए कई पक्षी इकट्ठा हुए. हालांकि, इस वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाल दिया. अमूमन ऐसा नहीं देखा जाता कि जानवरों की मौत पर कोई अन्य प्रजाति उसके लिए इकट्ठा हो. कुछ मांसाहारी पक्षी तो मृत जानवर के शव को नोंच-नोंचकर खा जाते हैं, लेकिन इस वीडियो में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बिल्ली की मौत के बाद गोल-गोल घूमने लगे पक्षी


सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बीच सड़क पर एक बिल्ली की मौत हो गई, लेकिन वहां पर कोई भी मौजूद नहीं सिवाय कई सारे पक्षियों के. ये पक्षी शव के चारों तरफ घेरा बनाकर घूमना शुरू कर दिया. इस सीन को देखकर आस-पास के रहने वाले लोग हैरान रह गए और वहां मौजूद किसी शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को thedarksideofnature नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. इस वीडियो के बारे में बताया गया कि इसे जॉनथन डेविस (Jonathan Davis) द्वारा फिल्माया गया है.


 



 


वीडियो ने लोगों को हैरानी में डाला


कुछ ही घंटे पहले शेयर किए गए वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'मृतकों के लिए अनुष्ठान'. कैप्शन में आगे लिखा, 'मैसाचुसेट्स के रैंडोल्फ में टर्की (पक्षी) का झुंड घंटों तक एक मृत बिल्ली के चारों ओर एक घेरे में चलता है. सबसे ज्यादा चौंकाने वाली घटना यह है कि एक टर्की ने घूमने के दौरान मृत बिल्ली की जांच करना शुरू कर दिया. टर्की अपने झुंड के लीडर पक्षी का अनुसरण करने लगे, इसलिए अधिक से अधिक टर्की कोंगा लाइन में शामिल होने लगे. कई सारे पक्षी घंटों एक ही लूप में गोल-गोल घूमते रहे.' वीडियो को 67 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया. एक यूजर ने कमेंट किया, 'शायद यही वजह है कि अंतिम संस्कार की परंपरा शुरू हुई.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi, अब किसी और की जरूरत नहीं