Hardoi News: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक नशे में धुत शख्स ने 1 पाव आलू चोरी होने पर पुलिस को बुला लिया. यह घटना उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की है और इसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1 पाव आलू चोरी के लिए शख्स ने बुलाया पुलिस 


वीडियो में दिखाया गया है कि विजय वर्मा नाम का एक शख्स, जो नशे में धुत है, पुलिस को बुलाता है और शिकायत करता है कि उसके 1 पाव आलू चोरी हो गए हैं. विजय ने बताया कि उसने आलू छीलकर रखे थे और जब वह वापस आया तो आलू गायब गए. पुलिस ने जब विजय से पूछा कि "क्या तुम नशे में हो", तब विजय ने जवाब दिया, “हां मै नशे में हूं, दिन भर मेहनत मजदूरी करते हैं, फिर रात में पी लेते हैं.” इस बातचीत का 57 सेकंड का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.


ये भी पढ़ें: एक्स से बदला लेने के लिए लड़की ने उठाया ऐसा खौफनाक कदम, सुनकर छूट जाएंगे आपके भी पसीने


पुलिस ने पूछा- 'नशा करते हो?'


सोशल मीडिया पर वायरल  इस वीडियो को @SachinGuptaUP नाम के एक एक्स अकाउंट से पोस्ट किया और वीडियो के कैप्शन में लिखा, "हरदोई, यूपी के विजय वर्मा ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली. पुलिस ने पूछा- "नशा करते हो?" विजय ने बोला- ‘नशा है, थोड़ा बहुत है, मेहनत-मजदूरी करते हैं और पी लेते हैं’. वीडियो को अब तक 1 लाख 42 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, कई लोगों ने इसे लाइक और शेयर भी किया. 


ये भी पढ़ें: स्मार्ट चोर या बेवकूफ? स्कूटी चुराते वक्त अपनी भी गाड़ी छोड़कर भागे!, Video देखकर हंसने लगे लोग



 



वीडियो देखकर यूजर कर रहे हैं मजेदार कमेंट 


सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करके लिखा, “कितने काबिल लोग है 250 ग्राम गटककर, 250 ग्राम आलू के लिए पुलिस को बुला लेते हैं.” दूसरे ने लिखा, “ये तो गलत बात है.” तीसरे ने लिखा, “हो सकता है भाई के आलू ज्यादा जरूरी हो, क्योंकि महंगाई इतनी है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, "मजदूर आदमी थोड़ा बहुत पी लेते हैं ." एक अन्य यूजर मजेदार कमेंट में लिखा, "पुलिस से निवेदन है,इसकी जांच कर चोर को पकड़ने का कष्ट करें, नहीं तो केस CBI को हैंडओवर करें." एक अन्य यूजर ने लिखा, "ढाई सौ ग्राम आलू की कीमत तुम क्या जानो, सचिन बाबु".