प्रयागराज: प्रयागराज में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) ने 510 बसों के लंबे काफिले के साथ गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्ड्स में शामिल होने की तैयारी में है. उत्तर प्रदेश रोडवेज की 510 शटल बसों का रिकॉर्ड गिनीज बुक में दर्ज कराने के लिए परिवहन विभाग की प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला ने गुरुवार (28 फरवरी) को झंडी दिखाकर एक साथ इन बसों को रवाना किया. बसों के बीच की दूरी 10-10 मीटर रखी गई है. विश्व में यह पहली बार है जब 510 बसें एक साथ एक ही रूट पर निकली हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 



विश्व की सबसे बड़ी बस श्रृंखला एक साथ चलकर सबसे अधिक दूरी तय करेगी. बसों की नौ किमी. लंबी लाइन है, जो 12 किलोमीटर की दूरी एक साथ तय करेंगी. नेशनल हाइवे-19 पर सहसों से नवाबगंज तक 8.7 किमी. की दूरी तक बसें खड़ी रहीं. परिवहन निगम की यह बसें कुंभ मेले के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही हैं. भगवा रंग की इन बसों के परिचालकों को भी प्रशिक्षण दिया गया है.


 



ट्विटर पर कुंभ के ऑफिशल पेज से एक विडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें बसों का काफिला सड़क से निकल रहा है.