Crocodile Treated By Man: सोशल मीडिया पर वैसे तो मगरमच्छ के बहुत सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कई बार ऐसा नजारा सामने आ जाता है जिसे देखकर लोग चौंक जाते हैं. हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक पालतू मगरमच्छ और उसके मालिक के बीच की जुगलबंदी लोगों को देखने को मिली है. लेकिन इस वीडियो में एक जबरदस्त ट्विस्ट सामने आया है. क्योंकि जब यह वीडियो शुरू होता है तो ऐसा लोगों को लगा कि मगरमच्छ नुकसान पहुंचा देगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

असल में मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह वीडियो काफी पुराना है और फ्लोरिडा का बताया गया था. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह कहां का है. हुआ यह कि हाल ही में किसी ने शेयर किया तो फिर से वायरल हो गया. वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स नदी के बीचों-बीच नाव लेकर घूम रहा है और उसके हाथ में कुछ खाने खिलाने की चीज दिख रही है.


वीडियो देखकर लग रहा है कि यह मगरमच्छ शायद उस शख्स को ही ढूंढ रहा था. थोड़ी ही देर में यह मगरमच्छ पानी के अंदर से उस नाव के पास हुंचा तो लोगों को लगा कि वह बहुत नुकसान पहुंचा देगा लेकिन इसके उल्टा हुआ. उसने झपट्टा तो मारा लेकिन यह झपट्टा अपने भोजन के लिए था ना कि उस शख्स को नुकसान पहुंचाने के लिए था.


जैसे ही वह मगरमच्छ उस शख्स के सामने पहुंचा, उस शख्स ने अपने हाथ में लिए हुए मांस के टुकड़े को मगरमच्छ के मुंह में डाल दिया. इसके बाद मगरमच्छ को सिखाने लगा. वीडियो देख कर ऐसा लग रहा है कि यह एक पालतू मगरमच्छ है और वह अपने मालिक के सामने खड़ा होकर खाना मांग रहा है. यह वीडियो जैसे ही वायरल हुआ लोग प्रतिक्रिया देने लगे.