Man On Traffic Signal: तमिलनाडु के एक 24 वर्षीय व्यक्ति ने एक बिजी रोड पर नहाने के लिए 10 रुपये का दांव लगाया और वायरल सेशेंसन बनने का टार्गेट रखा. उन्होंने इरोड के भीड़ भरे पन्नीरसेल्वम पार्क जंक्शन पर नहाते हुए अपना एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया. हालांकि, उनके स्टंट ने पुलिस का ध्यान खींचा, जिसने उन्हें यातायात नियमों को तोड़ने के लिए 3,500 रुपये का जुर्माना लगाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सड़क पर खड़े होकर अचानक नहाने लगा शख्स


जिला पुलिस अधीक्षक जी जवाहर के अनुसार, फारूक नाम के शख्स ने रविवार को बिजी जंक्शन पर खुद पर पानी डाला. जब आसपास के लोगों ने उसके इस हरकत पर सवाल उठाया, तो उसने दावा किया कि वह चिलचिलाती गर्मी में ठंडक पाने की कोशिश कर रहा था. फिर उसने वीडियो को ऑनलाइन अपलोड कर दिया, जिसके कारण पुलिस ने उसके व्यवहार पर ध्यान दिया और उसे दंडित करने का निर्णय लिया.


 



 


ट्रैफिक पुलिस ने लगाया जुर्माना


अधीक्षक ने वीडियो की जानकारी होने पर ट्रैफिक पुलिस को फारूक पर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया. नतीजतन सोमवार को युवक पर उसकी हरकत के लिए जुर्माना लगाया गया. यह घटना एक अन्य वायरल वीडियो के सामने आने के कुछ ही समय बाद सामने आई है, जिसमें महाराष्ट्र के उल्हासनगर में एक सड़क के बीच में मोटरसाइकिल पर एक पुरुष और एक महिला को नहाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बाल्टी से खुद पर और पुरुष दोनों पर पानी डालती है. फुटेज ने चिंता जताई कि इस तरह के लापरवाह व्यवहार को मनोरंजन माना जा रहा है.


जरूर पढ़ें-


मुगलों ने नहीं अंग्रेजों ने लगाया था ताजमहल पर फाउंटेन, बिना ईंधन-बिजली के चलते थे पंप
ये लीजिए! शख्स ने कस्टमर को खिलाया 'रसगुल्ला रोल', Video देखकर लोग बोले- मार ही डालोगे क्या