धूं-धूंकर जल रहा था रावण, तभी अचानक पब्लिक पर मुंह से कर दिया हमला, मची अफरा-तफरी; वीडियो वायरल
video viral: सोशल मीडिया पर अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. विजया दशमी, के दिन रावण के पुतले का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. चलिए जानते हैं विस्तार से.
video viral: विजय दशमी, हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है. यह त्योहार पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस दिन को बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. अलग अलग शहरों और गांवों में रामलीला का मंचन हुआ और रावण के पुतले का दहन किया गया. जबकि, भिंड में दशहरे के अवसर पर रावण दहन के दौरान एक अप्रत्याशित घटना घटी, जिससे हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
क्या है पूरा मामला
घटना के दौरान, जैसे ही रावण के पुतले में आग लगाई गई वैसे ही पुतला जलने लगा, उसके बाद अचानक उसमें से पटाखे और आतिशबाजी निकलने लगी. यह आतिशबाजी इतनी तेज थी कि वहां मौजूद भीड़ में भगदड़ मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस भगदड़ में कई लोग गिर गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि रावण का पुतला जलते-जलते अचानक फटने लगा और पटाखों की चिंगारियां चारों ओर फैल गईं. इस घटना ने वहां मौजूद लोगों को भयभीत कर दिया और वे तुरंत सुरक्षित स्थान की ओर भागने लगे.
यूजर कर रहे हैं कमेंट
वायरल इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @jadounmonu1 नाम के यूजर ने शेयर किया. वीडियो को अब लाखों लोगों बार देखा जा चुका है. वहीं कई लोगों ने इसे लाइक भी किया. वायरल वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह की कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा. "एक शख्स कहता है कि ऐसा रावण दलन पहली बार देख रहा हूं ". वही एक अन्य यूजर कमेंट करके लिखा ."कुछ भी हो भाई मजा आ गया". जबकि एक अन्य यूजर