Viral Snake Video: सांप दुनिया का ऐसा जीव है, जिसका नाम लेते ही शरीर में झुरझरी दौड़ जाती है. अगर वह सामने आ जाए तो फिर कंपकंपी छूंटना तय हो जाता है. लेकिन जरा कल्पना कीजिए, अगर कोई खतरनाक कोबरा अचानक आपकी पहनी हुई कमीज में घुस जाए तो आपकी क्या हालत होगी. कुछ ऐसी ही सिचुएशन वाला ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी कांप उठेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भोजन के बाद सुस्ताने लेट गया युवक


इस सनसनीखेज वीडियो (Viral Cobra Video) में दिख रहा है कि एक युवक खाना खाने के बाद सुस्ताने के बाद पेड़ के नीचे बैठा था. कुछ ही देर में उसकी आंख लग गई. वह वहीं पर लेट गया. कुछ देर बाद उसे पहनी हुई कमीज में कोई जीव रेंगता हुआ नजर आया, वह डर के मारे बैठ गया. जब उसने अपनी कमीज के अंदर झांका तो वह कांप गया. उसकी कमीज में करीब 10 फुट लंबा जहरीला घुस चुका था और उसके कमरे के चारों ओर कुंडली मारकर बैठा था.


चुपके से कमीज में घुस गया कोबरा


खतरनाक कोबरा (Viral Cobra Video) देख युवक की जान हलक में सूख गई. वह डर के मारे कुछ बोल नहीं पाया और इशारे से अपने साथियों को बुलाया. साथियों के पास आने पर उसने हाथ के संकेतों के जरिए बताया कि उसकी कमीज में एक सांप घुस गया. शुरू में दोस्तों को उसकी बात पर यकीन नहीं हुआ लेकिन जब उसकी हालत देखी तो मामले की गंभीरता का अहसास हो गया. इसके बाद दोस्तों ने उसे शांत रहने के लिए कहा और आगे बढ़कर कमीज के बटन खोलने शुरू कर दिए.


दोस्तों की मदद से बची जान


जब युवक के दोस्त उसकी कमीज (Viral Cobra Video) के बटन खोल रहे थे तो कोबरा के फुफकारने की आवाज साफ सुनाई दे रही थी. जिससे सबकी आवाज में डर साफ दिखाई दे रहा था. उन्होंने दोस्त को हौंसला बंधाया और न हिलने के लिए कहा. कुछ देर के बाद उन्होंने कमीज को थोड़ा ऊपर किया तो सांप को बाहर निकलने का रास्ता मिल गया. वह अपना फन उठाकर कमीज से बाहर निकला और रेंगता हुआ धीरे-धीरे दूर चला गया. उसके जाने के बाद सभी जान में जान आई. 


वीडियो देखकर यूजर कर रहे कमेंट


ट्विटर पर इस वीडियो (Viral Cobra Video) को यूजर अशोक बिजल्वाण ने शेयर किया है, जिसे अब तक 8 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. लोग बिना नुकसान पहुंचाए खतरनाक कोबरा के निकल जाने पर हैरानी जता रहे हैं. एक यूजर ने कहा कि युवक की जान बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. एक अन्य यूजर ने कहा कि आराम करने के लिए युवक को कोई सुरक्षित जगह ढूंढनी चाहिए थी. उसे इस तरह पेड़ के नीचे नहीं लेटना चाहिए था.