Video Shared On TikTok: इंटरनेट पर एक वीडियो खूब धमाल मचा रहा है. इस वीडियो को देखकर लोग काफी कंफ्यूज दिखाई दे रहे हैं. दरअसल एक शख्स ने टिकटॉक पर एक ऐसा वीडियो (Trending Video) शेयर कर दिया है जिसे देखकर सबके होश ही उड़ गए हैं. इस लड़के ने दावा किया है कि वीडियो में दिखाए गए रेलवे स्टेशन के नीचे इसे एक सुरंग (Secret Tunnel) मिली है. इसने अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की सीढियों के नीचे इस सुरंग की खोज की. इसी वीडियो को देखकर लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुरंग के साथ है दरवाजा?


'द सन' में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक लड़के ने बताया कि ये सुरंग एक सीक्रेट दरवाजे (Secret Door) की तरफ लेकर जाती है. आपको बता दें कि ये घटना ब्रिटेन की है. दावा करने वाले 23 साल के लड़के का नाम ल्यूक डौथवेट (Luke Douthwaite) बताया जा रहा है. इस वीडियो में लड़के को उसके दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन की सीढियों पर खड़े हुए देखा जा सकता है. 


ऐसे दिखाई सुरंग


इस वीडियो में देखा गया कि लड़के ने सीढी के नीचे से मेटल की लेयर (Layer Of Metal) को हटाया और बताया जा रहा है कि लेयर हटाने के बाद एक टनल दिखाई दी. लड़के के मुताबिक इस सुरंग (Tunnel) को मेटल की लेयर से छुपाया गया था. लड़के ने लोगों से सवाल (Question) करते हुए कहा कि आप खुद ही सोचिए कि ये सुरंग कब और क्यों बनाई गई थी. 


खूब मिला अटेंशन


इस किस्से को खासा अटेंशन (Attention) भी मिल रहा है. आपको जानकर हैरानी होगी कि लड़के के इस वीडियो ने काफी व्यूज और लाइक्स बंटोरे. इतना ही नहीं बहुत से यूजर्स (Social Media Users) इस पर अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए. कई लोग अलग-अलग कयास लगाते नजर आए.



ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर