गोलगप्पे खाने के हैं शौकीन तो जरा संभल जाइए, तस्वीर देखने के बाद उड़ जाएंगे होश
Viral News: कीड़े की वजह से इस तस्वीर को इंटरनेट पर जमकर शेयर की जा रही है. गोलगप्पे के पानी में प्याज आदि डला हुआ है, लेकिन एक छोटा कीड़ा भी साफ नजर आ रहा है.
क्या आप गोलगप्पे खाने के बेहद शौकीन हैं? अगर हां, तो अब थोड़ा आपको संभलकर ही गोलगप्पे खाने चाहिए, क्योंकि बाहर के खाने में न सिर्फ मिलावट होती है बल्कि कीड़े-मकौड़े भी देखे गए हैं. शाम में जब भी आप मार्केट में निकलते हैं तो गोलगप्पे का ठेला आपको जरूर नजर आता होगा. गोलगप्पे खाने के शौकीन अपनी जुबान पर कंट्रोल नहीं रख पाते और फटाफट उस ठेले पर खाने पर पहुंच जाते हैं. हालांकि, हम कई बार गोलगप्पे के स्वाद से संतुष्ट नहीं हो पाते, लेकिन फिर भी मन रखने के लिए खा लेते हैं. फिलहाल, अब अगली बार जब आप गोलगप्पे खाने जाएं तो कुछ चीजों पर गौर जरूर कर लीजिए, क्योंकि लोग गोलगप्पे खाते वक्त हाइजीन जैसी चीज नहीं देखते.
गोलगप्पे में निकल आया कीड़ा
गोलगप्पे खाते वक्त हाइजीन को नजरअंदाज करना ही सबसे बड़ी भूल होती है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें देखा जा सकता है कि गोलगप्पे के अंदर कीड़ा दिखाई दे रहा है. कीड़े की वजह से इस तस्वीर को इंटरनेट पर जमकर शेयर की जा रहा है. गोलगप्पे के पानी में प्याज आदि डला हुआ है, लेकिन एक छोटा कीड़ा भी साफ नजर आ रहा है. कीड़ा देखने के बाद आपके भी मन में यह सवाल जरूर आएगा कि जब ठेले पर गोलगप्पे खाने जाते हैं तो क्या उसके अंदर देख पाते हैं?
गोलगप्पे खाते वक्त हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी
यह बात बिल्कुल साफ है कि गोलगप्पे खाते वक्त हाइजीन का ख्याल रखना बेहद जरूरी है. बिना इसके आपको फूड पॉयजनिंग, पेटदर्द जैसी समस्या हो सकती है. हालांकि, इस तस्वीर पर इंटरनेट यूजर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में ध्यान रखना होगा कि गोलगप्पे खाने से पहले उसके अंदर जरूर देख लें, कहीं कोई कीड़ा तो नहीं घूम रहा है.