नई दिल्ली: आमतौर पर इंसानों को काफी भावुक माना जाता है. सिर्फ यही नहीं, महिलाओं को ममता की मूर्ति के तौर पर भी जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही ममता जानवरों में भी पाई जाती है? ऑस्ट्रेलिया (Australia) में आर्थर (Arthur) नामक एक बिल्ली ने वफादारी और ममता की अनोखी मिसाल पेश की है.


विषैले सांप से भिड़ गई बिल्ली


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्वींसलैंड (Queensland) नामक शहर में आर्थर नामक एक बिल्ली (Cat) ने वफादारी का नया पैरामीटर सेट कर दिया था. विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दो बच्चे अपने घर के बैक गार्डन में खेल रहे थे. उसी वक्त वहां ईस्टर्न ब्राउन (Eastern Brown) नाम से प्रचलित सांप आ गया. इस सांप की गिनती ऑस्ट्रेलिया के सबसे विषैले सांपों (Deadliest Snakes) में की जाती है. आर्थर नामक बिल्ली ने जैसे ही उस सांप को बच्चों के करीब आते देखा तो वह अपनी जान पर खेल गई.


यह भी पढ़ें- इस शख्स को चढ़ा मौत से खेलने का चस्का, जब हुआ असली सामना तो देखें कैसी हो गई हालत


बच्चों की खातिर गंवाई अपनी जान


आर्थर को पता था कि अगर ईस्टर्न ब्राउन सांप (Eastern Brown Snake) बच्चों के नजदीक आया तो उनके लिए काफी घातक साबित हो सकता था. ऐसे में अपनी जान की परवाह किए बगैर वह उस सांप से भिड़ गई. कठिन संघर्ष के बाद आर्थर ने उस सांप को बेशक मार गिराया लेकिन खुद भी उसका शिकार हो गई. दरअसल, मुठभेड़ के दौरान सांप ने आर्थर को डस लिया था, जिसकी वजह से आर्थर के पूरे शरीर में जहर (Poison) फैल गया था.


यह भी पढ़ें- जमीन के नीचे दबी मिली 5000 साल पुरानी शराब की फैक्ट्री, घड़ों में बनती थी बियर


आर्थर की बहादुरी के कायल हुए सभी


घटना की जानकारी मिलते ही आर्थर के मालिक उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे थे लेकिन काफी कोशिश के बाद भी उसे बचाया नहीं जा सका. आर्थर के मालिक और उन दोनों बच्चों के पिता आर्थर को काफी मिस करते हैं और हमेशा उसकी बहादुरी के आभारी रहेंगे. आर्थर की वफादारी ने सभी को अपना दीवाना बना दिया है.


बेहद खतरनाक है ईस्टर्न ब्राउन


ईस्टर्न ब्राउन सांप काफी आक्रामक माने जाते हैं. इन्हें पूरी दुनिया में सबसे विषैले सांपों (Most Poisonous Snakes) की लिस्ट में दूसरे स्थान पर रखा गया है. अगर ये काट लें तो इनके जहर से बच पाना लगभग नामुमकिन होता है.


ऐसी ही अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें