Trending Photos
नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की वजह से दुनियाभर में लॉकडाउन (Lockdown) लग गया था. जहां कुछ कामों पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया था, वहीं कुछ बेहद जरूरी चीजों व मीटिंग्स को वीडियो कॉल (Video Call) के जरिए पूरा किया जा रहा था. कुछ जगहों पर अब भी डिजिटल मीटिंग्स (Digital Meeting) को ही बढ़ावा दिया जा रहा है. लेकिन डिजिटली बहुत साउंड न होने की वजह से कई बार लोगों को हास्य का पात्र भी बनना पड़ा रहा है.
टेक्सास (Texas) में एक वकील के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है.
टेक्सास की कोर्ट सुनवाई का एक वीडियो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है. दरअसल, वहां जूम कॉल (Zoom Call) के जरिए जज (Judge) किसी केस की सुनवाई कर रहे थे और तभी केस पेश कर रहे वकील को तकनीकी समस्या का सामना करना पड़ गया. इस समस्या ने ऑनलाइन हियरिंग (Online Hearing) को काफी मजेदार बना दिया और वर्चुअल कोर्ट का यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया.
इसमें तकनीकी समस्या के कारण वकील के चेहरे की जगह एक बिल्ली (Cat) नजर आ रही थी.
IMPORTANT ZOOM TIP: If a child used your computer, before you join a virtual hearing check the Zoom Video Options to be sure filters are off. This kitten just made a formal announcement on a case in the 394th (sound on). #lawtwitter #OhNo @zoom_ushttps://t.co/I0zaj0wu6K
— Judge Roy Ferguson (@JudgeFergusonTX) February 9, 2021
सुनवाई शुरू होते ही जब वकील की जगह बिल्ली नजर आने लगी तो जज रॉय बी.फर्ग्युसन (Judge Roy B. Ferguson) ने अटॉर्नी रॉड पॉन्टन (Attorney Rod Ponton) का ध्यान उस तरफ आकर्षित करने की कोशिश की थी. रॉय ने रॉड से कहा कि शायद उनके लैपटॉप पर कॉल फीचर में बिल्ली का फिल्टर (Cat Filter) लगा हुआ है.
इस पर वकील ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वे अपनी सेक्रेटरी का लैपटॉप इस्तेमाल कर रहे थे और दोनों मिलकर उस फिल्टर को हटाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि वीडियो में वही बोल रहे हैं, न कि कोई बिल्ली!
यह भी पढ़ें- जमीन के नीचे दबी मिली 5000 साल पुरानी शराब की फैक्ट्री, घड़ों में बनती थी बियर
जज रॉय फर्ग्युसन ने इस मीटिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लोगों को जूम कॉल (Zoom Call) से जुड़ी एक जरूरी सीख दी है. उन्होंने लिखा कि वर्चुअल मीटिंग (Virtual Meeting) अटेंड करने से पहले अपने फिल्टर फीचर्स (Filter Features) जरूर चेक कर लें, खासतौर पर अगर आपका लैपटॉप कोई बच्चा भी यूज करता हो. ध्यान रखें कि आपके सभी फिल्टर ऑफ हों. हाल ही में एक बिल्ली ने फॉर्मल अनाउंसमेंट सुना दी थी.