नई दिल्ली: लोकप्रिय हाथी (Elephant) मंगलमकुन्नू कर्णन (Mangalamkunnu Karnan) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से मौत हो गई है. यह हाथी कोई आम हाथी नहीं था, यह दक्षिण भारत का बेहद पॉपुलर हाथी था. टस्कर मंगलमकुन्नू कर्णन (Tusker Mangalamkunnu Karnan) त्योहारों की शोभा था. 28 जनवरी 2021 को सुबह 5 बजे इस मशहूर हाथी का निधन हो गया. इस हाथी का अंतिम संस्कार वालयार के जंगल में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टस्कर मंगलमकुन्नू कर्ण की उम्र 60 वर्ष थी. इस हाथी ने कई प्रतियोगिताएं जीती थीं और बड़े पर्दे पर भी नजर आ चुका था. यह हाथी 302 सेंटीमीटर लंबा और विशाल था. इसकी मौत की वायरल खबर (Viral News) सुनते ही फैंस में शोक की लहर दौड़ गई.


विजेता रह चुका है यह हाथी


टस्कर मंगलमकुन्नू कर्णन (Mangalamkunnu Karnan) को 19991 में वाराणसी (Varanasi) से लाया गया था, जिसके बाद से वह केरल (Kerala) में रह रहा था. टस्कर मंगलमकुन्नू कर्णन के मालिक का नाम मणिसिर्ल हरिदास है. उन्होंने 2000 रु में कर्णन को खरीदा था. टस्कर मंगलमकुन्नू कर्णन केरल के सबसे पॉपुलर हाथियों (Popular Elephant) में से एक था.



कर्णन ने लगातार नौवें साल श्रीकुमार गणेश मंदिर में थालप्पोकम प्रतियोगिता में खिताब जीता था. उन्हें केरल भर में कई थालप्पोकम प्रतियोगिताओं को जीतने के लिए भी जाना जाता है.


यह भी पढ़ें- Superstition: Odisha में कुत्ते से कराई गई बच्चों की शादी, जानिए अंधविश्वास की पूरी कहानी


फिल्मों में आ चुका था नजर


इस हाथी ने 'दिल से', 'कथानायगन' और 'नरसिम्हम' जैसी फिल्मों (Films) व कई टीवी विज्ञापनों (Tv Commercials) में भी अभिनय किया था. कर्णन ने आखिरी बार मार्च 2019 में एक उत्सव में भाग लिया था. इस खबर से सोशल मीडिया पर लोग दुख जाहिर कर रहे हैं. इस हाथी के जाने से टस्कर मंगलमकुन्नू कर्णन के मालिक मणिसिर्ल हरिदास भी बहुत दुखी हैं.


ऐसी अजब-गजब खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO