नई दिल्ली: राजमहलों के किस्से काफी रोचक और आम जीवन से अलग होते हैं. दुबई की राजकुमारी (Dubai Princess) शेखा लतीफा (Sheikha Latifa bin Mohammed Al Maktoum) के किस्से भी कुछ ऐसे ही अजब-गजब हैं. कई महीनों से गायब राजकुमारी अचानक नजर तो आ गई लेकिन फिर एक पहेली बन गई है. इस हफ्ते दो इंस्टाग्राम (Princess Sheikha Latifa Instagram) अकाउंट पर पोस्ट की गईं फोटोज में कथित तौर पर दुबई की राजकुमारी के होने का जिक्र किया गया है. ये तस्वीरें वायरल (Viral Photo) हो रही हैं.


काफी रहस्यमयी है दुबई की राजकुमारी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दु‍बई के बादशाह शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मख्तूम (Dubai Emperor Sheikh Mohammed Bin Rashid Al Maktoum) की बेटी यानी प्रिंसेस ऑफ दुबई (Princess Of Dubai) शेखा लतीफा बिन मोहम्मद अल मख्तूम (Sheikha Latifa) ने फरवरी में अपने महल के बाथरूम से एक वीडियो (Bathroom Video) शूट किया था. वे उस समय से ही चर्चा में थीं. राजकुमारी ने उस वीडियो (Princess Sheikha Latifa Video) में इल्जाम लगाया था कि दुबई के शासक ने उसे कैद कर रखा है. पिछले दो साल से उसने सूरज की रोशनी तक नहीं देखी है. इस वीडियो (Viral Video) ने दुनिया भर में हंगामा मचा दिया था.


 यह भी पढ़ें- आनंद महिंद्रा ने शेयर किया छोटे बच्चे का क्यूट वीडियो, देखकर आपका भी दिन बन जाएगा


नाकाम हुई थी महल से भागने की कोशिश


शेखा लतीफा (Sheikha Latifa) दुबई के बादशाह की 25 संतानों में से एक हैं. उन्हें आखिरी बार 2018 में पब्लिक प्लेस पर देखा गया था. तब उन्होंने अपनी अलग दुनिया बसाने के इरादे से शाही खानदान से दूर भागने की कोशिश की थी. लेकिन वे पकड़ी गई थीं और इसके बाद से लगातार अपने परिवार के साथ ही रह रही हैं.


मॉल में नजर आई राजकुमारी


BBC.com की रिपोर्ट के मुताबिक, इस हफ्ते सोशल मीडिया (Social Media) पर पोस्ट की गई तस्वीर की पुष्टि प्रिंसेस लतीफा (Princess Latifa) के एक मित्र ने की है. वह बहुत कॉन्फिडेंट है कि फोटो में नजर आ रही महिला राजकुमारी शेखा लतीफा ही है. कई महीनों बाद ये तस्वीरें अचानक इस तरह से आने के बाद मामला ​एक बार फिर से काफी गरमा गया है.


यह भी पढ़ें- प्रेशर कुकर में भी बना सकते हैं रोटी! खाना बनाने से पहले देख लें यह वीडियो


संयुक्त राष्ट्र को है सबूत का इंतजार


संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने इस ताजा तस्वीर पर किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. संयुक्त राष्ट्र को प्रिंसेज लतीफा के जीवित (Princess Sheikha Latifa Alive) होने से जुड़े ठोस सबूत मिलने का इंतजार है. राजकुमारी को महल और तानाशाह बादशाह की कैद से मुक्त करने के लिए 'फ्री लतीफा' (Free Latifa Campaign) कैंपेन चलाया जा रहा है.


ऐसी वायरल खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO-