Husband Jokes On Wife: पति-पत्नी के रिश्ते पर आपने भी कई जोक्स सुने ही होंगे. इस वीडियो में भी पति (Husband) ने अपनी पत्नी के लिए एक ऐसा संदेश लिखवाया है जिसे पढ़कर भले ही उसकी पत्नी (Wife) को गुस्सा आएगा लेकिन आप हंसते हंसते लोट-पोट हो जाएंगे. बाइक पर लिखी ये लाइन कमाल की है.


काले रंग की बाइक पर बैठे पति-पत्नी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इंस्टाग्राम (Instagram) पर पोस्ट की गई इस वीडियो में एक पत्नी अपने पति के साथ बाइक पर बैठी है. दरअसल वीडियो में दिख रही काले रंग की बाइक पर कुछ लिखा हुआ है. कुछ लोग इनसे सवाल (Question) करते हैं कि बाइक के आगे क्या लिखा है. पूरा मामला जानने से पहले आप भी जरूर देखें कि बाइक पर आखिर क्या लिखा है...



ये भी पढें: रिपोर्टर ने क्लास में छात्र से पूछा टॉयलेट का मतलब, उसका जवाब सुन भौचक्के रह जाएंगे


बीवी से बहस, जिंदगी तहस नहस


इस बाइक पर सफेद रंग से लिखा हुआ था कि बीवी से बहस (Argument), जिंदगी तहस नहस. इसे पढ़कर वहां पर मौजूद सभी लोग जोर-जोर से ठहाके (Laughing) लगाने लगे. इस वायरल वीडियो को अब तक हजारों व्यूज (Views) मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इस वीडियो को 2,000 से ज्यादा लोगों ने लाइक (Like) भी किया है. 


ये भी पढें: शख्स ने आईएएस अधिकारी को पूछा- 5वीं क्लास में पढ़ रही बेटी को कैसे बनाऊं IAS


पति-पत्नी पर होता रहता है मजाक


आपने अक्सर देखा ही होगा कि कैसे अलग-अलग प्रोग्राम्स (Programs) में मियां-बीवी के रिश्ते को लेकर लोग मजे लेते हैं. कभी शायरी (Shayari) के अंदाज में बीवियों को हुक्म करने वाली और पतियों को बेचारा दर्शाया जाता है तो कभी इस तरह की लाइनों (Quotes) से हल्के-फुल्के मजाक किए जाते हैं.


LIVE TV