Trending Photos
Viral Tweet: हर माता-पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर बहुत अच्छी पोस्ट पर जाएं या फिर अच्छे अधिकारी बन जाए. बहुत से लोग तो यह चाहते हैं कि उनके बच्चे सरकारी नौकरी करें, लेकिन देश और दुनिया में हर इंसान को अपना भविष्य तय करने का अधिकार मिला हुआ है फिर भी कहीं ना कहीं माता-पिता अपने सपनों को अपने बच्चों पर थोप देते हैं, जो कि एक गलत चीज हैं.
ऐसा ही एक उदाहरण आज हम आपको दिखाने वाले हैं. एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट करके आईएएस (IAS) अधिकारी को कहा कि अपनी बेटी को आईएएस बनाना चाहता है तो उसके लिए उसको क्या करना होगा? इस शख्स ने अधिकारी को कहा है कि 'मेरी बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है और मैं उसको आईएएस ऑफिसर बनाना चाहता हूं. इसीलिए कृपया करके मुझे बताइए कि मैं उसको किस तरह से शिक्षा प्राप्त करवाऊं, जिससे वो आईएएस अधिकारी बनने में सफलता प्राप्त कर ले. कृपया करके मुझे कुछ मार्गदर्शन प्रदान कीजिए.'
What should I reply to this message ? pic.twitter.com/tl5sOYP1op
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 29, 2022
इस ट्वीट को देख कर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'सबसे पहले अपनी बेटी को बचपन जीने दो'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अरे सर जी आप तो लेट हो गए हो, मेरा भांजा जो कि इस दुनिया में नहीं आया है और उसने पिछले 2 साल से तैयारी करना शुरू कर दिया'. इसी तरह और भी कई लोग ऐसे मजेदार कमेंट कर शख्स से चुटकी ले रहे हैं.