शख्स ने आईएएस अधिकारी को मैसेज में भेजी दिल की बात, पूछा- 5वीं क्लास में पढ़ रही बेटी को कैसे बनाऊं IAS
Advertisement
trendingNow11204295

शख्स ने आईएएस अधिकारी को मैसेज में भेजी दिल की बात, पूछा- 5वीं क्लास में पढ़ रही बेटी को कैसे बनाऊं IAS

अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता अपने सपनों को अपने बच्चों से पूरा करवाने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपनी पांचवी कक्षा की बच्ची को आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनाना चाहता है. जिसके लिए उसने एक आईएएस ऑफिसर को मैसेज किया है.

शख्स ने आईएएस अधिकारी को मैसेज में भेजी दिल की बात, पूछा- 5वीं क्लास में पढ़ रही बेटी को कैसे बनाऊं IAS

Viral Tweet: हर माता-पिता का यही सपना होता है कि उनके बच्चे बड़े होकर बहुत अच्छी पोस्ट पर जाएं या फिर अच्छे अधिकारी बन जाए. बहुत से लोग तो यह चाहते हैं कि उनके बच्चे सरकारी नौकरी करें, लेकिन देश और दुनिया में हर इंसान को अपना भविष्य तय करने का अधिकार मिला हुआ है फिर भी कहीं ना कहीं माता-पिता अपने सपनों को अपने बच्चों पर थोप देते हैं, जो कि एक गलत चीज हैं.

शख्स ने बेटी को आईएएस बनाने की कही बात

ऐसा ही एक उदाहरण आज हम आपको दिखाने वाले हैं. एक शख्स ने ट्विटर पर ट्वीट करके आईएएस (IAS) अधिकारी को कहा कि अपनी बेटी को आईएएस बनाना चाहता है तो उसके लिए उसको क्या करना होगा? इस शख्स ने अधिकारी को कहा है कि 'मेरी बेटी पांचवी कक्षा में पढ़ती है और मैं उसको आईएएस ऑफिसर बनाना चाहता हूं. इसीलिए कृपया करके मुझे बताइए कि मैं उसको किस तरह से शिक्षा प्राप्त करवाऊं, जिससे वो आईएएस अधिकारी बनने में सफलता प्राप्त कर ले. कृपया करके मुझे कुछ मार्गदर्शन प्रदान कीजिए.'

ट्वीट पर आए मजेदार कमेंट्स 

इस ट्वीट को देख कर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट किए हैं. एक यूजर ने लिखा है कि 'सबसे पहले अपनी बेटी को बचपन जीने दो'. एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'अरे सर जी आप तो लेट हो गए हो, मेरा भांजा जो कि इस दुनिया में नहीं आया है और उसने पिछले 2 साल से तैयारी करना शुरू कर दिया'. इसी तरह और भी कई लोग ऐसे मजेदार कमेंट कर शख्स से चुटकी ले रहे हैं.

आईएएस अधिकारी का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल है. अब तक इसको 9 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. जानकारी के लिए बता दें कि इस ट्वीट को @AwanishSharan नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है. बता दें कि अवनीष शरण एक आईएएस अधिकारी हैं. उन्होंने ये ट्वीट इसलिए किया है क्योंकि बच्ची के पिता ने उनसे ही यह सवाल पूछा था. वो ये ट्वीट कर लोगों से पूछ रहे हैं कि मैं इसका क्या जवाब दे सकता हूं.

Trending news