Dudhsagar Falls: दूधसागर झरने के पास से गुजरती रेलगाड़ी का अद्भुत नजारा हुआ वायरल, जीता लोगों का दिल
Viral Video: गोवा के दूधसागर झरने का एक वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है जिसमें झरने की खूबसूरती लोगों का मन मोह रही है. लेकिन इस नजारे को और खूबसूरत बना रही है झरने के पास से गुजरती हुई रेलगाड़ी.
Train Passes From Dudhasagar Falls Video: अगर घूमने की जगहों की बात होती है तो गोवा हर किसी की लिस्ट में होता है. यहां समुद्र, बीच और वेस्टर्न फील के साथ ही और भी बहुत कुछ है जो बेहद खूबसूरत है. यहां के पहाड़, पेड़-पौधे, झरने, इतनी हसीन वादियां हैं कि किसी का भी मन मोहित हो जाए. इसमें चार चांद लगा देता है यहां का दूधसागर झरना. बारिश के मौसम में तो यह और भी सुंदर हो जाता है. पर्यटक अक्सर वहां की वीडियो इंटरनेट पर डालते रहते हैं. ये वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. आजकल गोवा का ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
खूबसूरत है दूधसागर झरने का नजारा
वायरल वीडियो में दूर से दूधसागर झरना नजर आ रहा है. इसका पानी इतना सफेद है कि देखने में दूध जैसा ही लग रहा है. यह झरना एक काफी ऊंचे पहाड़ से निकल रहा है. आसपास काफी अधिक हरियाली नजर आ रही है. झरने का पानी गिरते हुए नीचे आता है. वहीं, नीचे एक पुल बना नजर आ रहा है जो असल में एक रेलवे ट्रैक है. झरने का पानी ऊपर से नीचे आकर पुल के नीचे से दूसरी तरफ निकल रहा है. देखने में यह नजारा बेहद खूबसूरत नज़र आता है जो लोगों का दिल जीत रहा है.
देखें वीडियो-
पास से गुजरती रेलगाड़ी लगा रही झरने की खूबसूरती में चार चांद
इस वीडियो में झरने को और भी सुंदर बना रही है वहां से गुजरती हुई रेलगाड़ी. जब झरने के पास से रेलगाड़ी गुजर रही है तो देखकर ऐसा लग रहा कि यह जन्नत जैसा है. यह वीडियो @AnkitaBnsl नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया है. इसे अब तक 1.3 मिलियन यानी 13 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं 39 हज़ार से भी अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और इसे खूब शेयर भी कर रहे हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर