True Love Story: आजकल हम सोशल मीडिया पर देखते हैं कि लोग प्यार में पड़े हुए हैं. वह लोग साथ में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं और वह वायरल हो जाते हैं. इतना ही नहीं, लोग तस्वीरें दिखा-दिखाकर लोगों को इंप्रेस करते हैं. कपल गोल्स के नाम पर उनकी तस्वीरें भी वायरल हो जाती हैं. बहुत से लोगों के तो प्यार के किस्से भी सुनाए जाते हैं.


लैला मजनू जैसा प्यार 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमने बचपन में भी प्यार से जुड़ी हुई बहुत सारी कहानियां सुनी है. चाहे वह लैला मजनू हो या फिर हीर-रांझा. सभी की कहानियां बहुत ही दिलचस्प होती हैं. लेकिन आज के समय में ऐसा प्यार कम ही देखने को मिलता है. इसीलिए आज हम आपको एक ऐसी ही वीडियो दिखाने वाले हैं जो कि इस प्यार को जिंदा रखने में सक्षम है.


दोनों के प्यार ने जीता लोगों का दिल 


ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही है जो कि प्यार की मिसाल दे रही है. इस वीडियो में दो प्यार में पड़े प्रेमी दिखाए जा रहे हैं. साथ ही साथ इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पूरी सड़क पर पानी भरा पड़ा है और लोग डूबते पानी में निकल रहे हैं. इसी बीच एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड को गोद में उठा लेता है और उसे पानी में से पार करवा देता है.



लोगों ने विडियो पर किए मजेदार कमेंट्स 


यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी ही तेजी से वायरल हो रहा है साथ ही साथ लोग भी इस वीडियो पर बड़े मजेदार-मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर तो लिखता है "बॉयफ्रेंड हो तो ऐसा वरना सिंगल ही अच्छे". वही एक और यूजर लिखता है कि "यह सब दोगलापन है". ऐसी ही और मजेदार कमेंट भी इस वीडियो पर नजर आ रहे हैं.


इस वीडियो को rvcjinsta नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है. अब तक इस वीडियो पर 4 लाख 89 हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो को बड़ी ही तेजी से शेयर भी किया जा रहा है. यह एक सच्चे प्यार का उदाहरण भी बताया जा रहा है.



यह भी पढ़ें- पोता बना सपेरा तो 'नागिन' बन गई 65 साल की दादी, बीन की धुन पर डांस से बुढ़ापे में उड़ा दिया गर्दा


यह भी पढ़ें- Viral News: दुनिया का सबसे अनोखा शहर जिसमें नहीं चला सकते इंटरनेट, वरना होगी जेल