Five Gold Teeth: सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड वायरल हो रहा है, जिसमें एक आदमी ने अपने दांतों में सोने से बना नाम उकेरवाया है. गोल्ड चेन, अंगूठी और मंगलसूत्र जैसी चीजें तो अक्सर देखी जाती हैं, लेकिन इस आदमी ने गोल्डन दांतों में अपना नाम उकेरवाकर एक नई मिसाल कायम की है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर छा गया है, और लोग इसे देखकर हैरान हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्डन दांत और नाम की अनोखी परंपरा


यह वायरल वीडियो उस आदमी को दिखलाता है, जिसमें वह डेंटिस्ट के पास जाकर अपने दांतों में सोने के दांत लगवाता है. इस आदमी का नाम "राजन" है और उसने अपनी मुस्कान को अनोखा बनाने के लिए सोने के दांतों में अपना नाम उकेरवाया. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे डेंटिस्ट ध्यान से इन दांतों को राजन के मुंह में फिट कर रहा है और इसके बाद राजन अपनी नई मुस्कान के साथ कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए दिखते हैं.


यह भी पढ़ें: कैमिस्ट्री पढ़ाने का ये कैसा 'कैजुअल' तरीका, सिर नीचे-पैर ऊपर करके ये क्या सिखा रहे सर जी?


वीडियो में दिख रहे सोने के दांतों में "राजन" का नाम उकेरा गया है. इस पर प्रतिक्रिया देने वाले सोशल मीडिया यूजर्स ने उसे "गोल्ड भाई" कहकर संबोधित किया, तो कुछ ने इसे बेतुकी हरकत भी बताया. वीडियो की शुरुआत में राजन के दांतों का क्लोज-अप दिखाया गया और फिर डेंटिस्ट उन्हें राजन के सामने के दांतों में फिट करता है. जब प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो राजन अपनी नई मुस्कान के साथ काफी खुश नजर आते हैं.


 



 


सोशल मीडिया पर मिले मिली-जुली रिएक्शन


राजन का यह गोल्डन स्माइल इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और अब तक इसे लाखों लोगों ने देखा है. वीडियो ने इंस्टाग्राम पर 11 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1 लाख से ज्यादा लाइक्स बटोरे हैं. कई यूजर्स ने राजन की इस चकाचौंध को पसंद किया, जबकि कुछ ने इसे बेमतलब और व्यर्थ बताया.


एक यूजर ने कमेंट किया, "भाई, ये तो अपने मुंह में पूरी पहचान लेकर चल रहा है." दूसरे यूजर ने मजाक करते हुए कहा, "छपरी अल्ट्रा प्रो मैक्स." वहीं कुछ यूजर्स ने राजन को सलाह दी कि इस रकम में अच्छे इयरफोन खरीदे जा सकते थे या फिर किसी बेहतर चीज़ पर खर्च किया जा सकता था.


यह भी पढ़ें: वीकेंड पार्टी करने वाले हो जाएं सावधान! डॉक्टर ने 23 साल के लड़के का दिखलाया 'सड़ता' लीवर


राजन की गोल्डन स्माइल ने किया इम्प्रेशन


चाहे आप इसे अजीब या मजेदार मानें, एक बात तो साफ है कि राजन की यह गोल्डन स्माइल सबकी नजरों में आ गई है. अब उन्हें अपना नाम बताने की जरूरत नहीं. बस एक मुस्कान दिखाने से ही उनका नाम लोगों के दिमाग में चिपक जाता है. वीडियो में यह दावा किया गया है कि राजन भारत में पहले व्यक्ति हैं, जिनके दांतों पर उनका नाम उकेरा गया है.


सोशल मीडिया पर राजन का आभार


वीडियो को वायरल होते देख राजन ने अपने फॉलोअर्स का आभार व्यक्त करते हुए पोस्ट में लिखा, "धन्यवाद सभी को, 11 मिलियन व्यूज और 1 लाख लाइक्स के लिए." उनका यह कदम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है, और अब तक सोशल मीडिया पर इसकी खूब चर्चा हो रही है.