नई दिल्ली: इंसान ही नहीं बल्कि जानवरों (Animals) में भी अपने परिवार (Family) और बच्चों (Children) के लिए बेहद संवेदनाए होती है. खासकर जब बात मां की हो तब ममता और संवेदना की मिसाल पेश होती है. इंसानों की तरह जानवर के भी परिवार में किसी को कोई तकलीफ होती है तो परेशान होते हैं और उनकी मौत पर शोक में डूब जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया (Viral Video Of A Lioness) पर शेयर किया गया है जिसमें एक बेजुबां मां अपने मरे हुए बच्चे को देखकर रो रही है. 


बेहद भावुक कर देने वाला वीडियो 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, ट्विटर पर एक यूजर ने बड़ा ही भावुक कर देने वाला वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक शेरनी अपने बच्चे की मौत पर आंसू बहा रही है. जानवर भले ही बेजुबां होते हैं लेकिन वो हर बात को समझते हैं. इस शेरनी के दर्द को भले ही आप महसूस न कर पाएं लेकिन उसके रोने से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी बेचैन है. वीडियो में जंगल में एक शेरनी भागती हुई आ रही है. थोड़ी ही दूर पर उसके बच्चे का शव पड़ा हुआ है. जैसे ही वह अपने बच्चे के शव के पास पहुंचती है सबसे पहले वह उसे सूंघती है कि शायद वह जिंदा हो.




शेरनी की चाल में भी दिख रहा है दर्द 


शेरनी की चाल में उसका दर्द दिखाई दे रहा है. जिस तरह से शेर भागते हैं वैसे शेरनी नहीं भाग पा रही लेकिन वो बेचैन हालत में अपने बच्चे के शव के पास पहुंचती है और उसे सूंघ कर जोर-जोर से दहाड़ने लगती है. ये दहाड़ आम दिनों वाली नहीं है जब वह किसी को डराने या अपने शिकार पर हमला करने के लिए इस्तेमाल करती है. ये दहाड़ है एक मां की जिसमें करुणा देखी जा सकती है. ये वीडियो यकीनन आपको भावुक कर देगा.


वीडियो में शेरनी के पीछे तीन जिराफ 


इस वीडियो में शेरनी के पीछे तीन जिराफ भी खड़े हैं जो शायद उसकी भावनों को समझ रहे हैं. क्योंकि आमतौर पर शेर की दहाड़ से जिराफ जैसे जानवर भाग जाते हैं लेकिन शेरनी की दहाड़ से वह विचलित नहीं हैं बल्कि उसके दर्द को समझने की कोशिश करते हैं.


ऐसी जरा हटके वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें 


LIVE TV