बिल्ली को केकड़े से पंगा लेना पड़ा भारी, Viral Video देखकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्ली और केकड़े (Crab) का फनी वीडियो (Funny Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी नही रोक पाएंगे.
नई दिल्ली. आपने सोशल मीडिया (Social Media) पर बिल्लियों के कई वीडियोज (Cat Video) देखे होंगे. उन वीडियोज में उनकी शैतानी भरी और अजीब हरकतें आपको खूब पसंद आई होंगी. इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो में बिल्ली को केकड़े (Crab) के साथ बेवजह छेड़खानी करनी भारी पड़ जाती है. इस फनी वीडियो (Funny Video) को देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.
बिल्ली का केकड़े से सामना
वायरल हो रहे इस फनी वीडियो (Funny Video) में देखा जा सकता है कि एक बिल्ली शांत बैठे केकड़े (Crab) को बार-बार अपने पंजे से छेड़ती है. उसके बावजूद केकड़ा बिल्कुल शांत बैठा हुआ है, लेकिन बिल्ली केकड़े के साथ छेड़छाड़ बंद नहीं करती है. बिल्ली को देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे उसने पहली बार कोई ऐसा जीव देखा है.
यह भी पढ़ें- Viral Photo: Social Media पर वायरल हुई कुत्ते की शादी की पोस्ट, Kashmir से आया रिश्ता
बिल्ली को सबक सिखाने की ठान लेता है केकड़ा
बिल्ली के बार-बार परेशान करने के बाद केकड़ा भी गुस्से में आ जाता है और बिल्ली को सबक सिखाने की ठान लेता है. उसके बाद बिल्ली जैसे ही पैर से केकड़े (Crab) को छेड़ती है, केकड़ा तुरंत बिल्ली के पैर पकड़ लेता है. उसके बाद तो बिल्ली की हालत ऐसी खराब होती है कि वहां मौजूद लोगों की भी हंसी छूट जाती है.
यह भी पढ़ें- World's Largest Cave: Vietnam में है दुनिया की सबसे विशालकाय गुफा, इसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे आप
यह वीडियो ट्विटर यूजर एविएटर अनिल चोपड़ा (Aviator Anil Chopra) ने पोस्ट किया है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- 'यह ध्यान दिलाता है कि अपने काम से काम रखें.'
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर अभी तक 2300 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही लोग पोस्ट पर जमकर लाइक और कमेंट भी कर रहे हैं.