लड़की ने जमाई चाय-बिस्किट की कुल्फी, गर्म हुआ माहौल
सोशल मीडिया (Social Media) पर मुंबई की एक फूड ब्लॉगर (Mumbai Food Blogger) की अजीबोगरीब रेसिपी का वीडियो खूब वायरल (Weird Recipe Viral Video) हो रहा है. इसमें उन्होंने चाय और बिस्किट से कुल्फी (Tea Kulfi) जमाकर उसका नाम Chai Biscuit Popsicles रखा है.
नई दिल्ली: आमतौर पर लोग अपने खाने-पीने का बहुत ख्याल रखते हैं. कुछ भी नया ट्राई करने से पहले कई बार सोचते हैं. सभी को अपने स्वाद की बहुत चिंता होती है. कोई भी खाने-पीने की ऐसी चीज नहीं ट्राई (Experimental Recipe) करना चाहता है, जिससे बाद में उसे पछताना पड़े. लेकिन आज-कल सोशल मीडिया (Social Media) पर एक बहुत ही अजीबोगरीब रेसिपी का वीडियो वायरल (Weird Recipe Viral Video) हो रहा है.
कुल्फी का सबसे जुदा अंदाज
मुंबई बेस्ड फूड ब्लॉगर (Mumbai Food Blogger) महिमा का Dining With Dhoot नाम से इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट है. हाल ही में एक अजीबोगरीब रेसिपी (Weird Recipe Viral Video) से महिमा सोशल मीडिया (Social Media) की दुनिया में छा गईं. उन्होंने पारले जी बिस्किट (Parle G Biscuit) और चाय से एक नई डिश तैयार की है, जिसका वीडियो (Tea Recipe Video) भी शेयर किया है. यह वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल (Weird Recipe Viral Video) हो रहा है.
चाय से चलाया गजब चक्कर
आमतौर पर लोग सुबह-शाम चाय की चुस्कियों से अपना मूड फ्रेश करते हैं. लेकिन महिमा ने चाय की ऐसी रेसिपी (Tea Recipe Video) बताई है कि आपका सिर घूम जाना तय है. अभी तक अगर आप चाय और बिस्किट को बेस्ट कॉम्बिनेशन (Best Combination Food) मानते आए थे तो अब अपने स्वाद के साथ एक्सपेरिमेंट करने के लिए तैयार हो जाइए. महिमा ने बिस्किट और चाय को मिलाकर उसकी कुल्फी (Tea Kulfi) जमा दी है. ऐसी अजीबोगरीब रेसिपी (Weird Recipe) देखकर आप चौंक जरूर जाएंगे. उन्होंने इसका नाम Chai Biscuit Popsicles रखा है.
यह भी पढ़ें- 360 सीटर प्लेन में शख्स ने अकेले भरी उड़ान, चुकाना पड़ा इतना किराया
इंटरनेट पर मिली तारीफ
जहां कुछ लोग इस बेहद अजीबोगरीब कॉम्बिनेशन (Weird Food Combination) यानी चाय और बिस्किट की कुल्फी को देखकर हैरान हैं, वहीं कुछ लोग उनकी इस क्रिएटिविटी (Food Creativity) की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. उनके दोस्तों का कहना है कि ऐसा आइडिया सिर्फ महिमा के दिमाग में ही आ सकता था.