Trending Photos
Mumbai For Dubai Flight : कई बार हमारे साथ अनजाने में अचानक से कुछ अजीबोगरीब घटनाएं होती हैं तो हम बेहद हैरान रह जाते हैं. कुछ ऐसा ही एक मुंबई के शख्स के साथ हुआ, जब विशेष परिस्थिति में अकेले ही दुबई के लिए फ्लाइट से उड़ान भरी. यह फ्लाइट 19 मई को दुबई के लिए एमिरेट्स फ्लाइट की 360-सीटर बोइंग 777 विमान (Emirates Flight) से उड़ान भरी.
अकेले ही उड़ान भरने वाले 40 वर्षीय भावेश जावेरी ने इस उड़ान के लिए सिर्फ 18 हजार रुपए की कीमत चुकाई. स्टारजेम्स ग्रुप के सीईओ भावेश जावेरी ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए अपने दुबई के उड़ान के अनुभव के बारे में बताया. उन्होंने कहा, 'जैसे ही मैं विमान से भीतर कदम रखा तो वहां मौजूद एयरहोस्टेज मेरे आने पर तालियों से स्वागत किया.'
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक, भावेश पिछले दो दशकों से मुंबई और दुबई के बीच करीब 240 से अधिक बार उड़ान भर चुके हैं. वह अक्सर अपने काम की वजह से दुबई आना-जाना रहता है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब दुबई के लिए उन्होंने ढाई घंटे की उड़ान अकेले ही यात्री के रूप में भरी.
भावेश ने एयरहोस्टेज के बारे में बताया कि मैं फ्लाइट से कई बार उड़ान भर चुका हूं, लेकिन इस बार का अनुभव मेरे लिए सबसे अच्छा रहा. फ्लाइट के कंमाडर ने भी मेरा हाथ हिलाकर स्वागत किया. उन्होंने आगे बताया कि फ्लाइट की एयरहोस्टेज ने कहा कि मुझे लगा अकेले यात्रा करने के दौरान आप डरेंगे. इसके बाद कॉकपिट से कंमाडर आए और मुझे बातचीत की. उन्होंने मजाक में कहा, चलिए आपको प्लेन के अंदर एक टूर कराते हैं.
मुंबई और दुबई के बीच उड़ान भरने वाली एमिरेट्स की यह फ्लाइट एक बार में करीब 70 लाख रुपए का खर्च आता है. इतना ही नहीं, सिर्फ एक तरफ के फ्यूल का खर्च करीब 8 लाख है. यात्री भावेश जावेरी गोल्डन वीजा होल्डर हैं, जिसकी वजह से उन्हें यह रियायत मिली.