इस वीडियो को देखकर प्रेशर कुकर में बनाएं रोटी
सोशल मीडिया (Social Media) पर रोटी बनाने का एक गजब वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इसमें एक महिला तवे के बजाय प्रेशर कुकर में रोटी बनाते हुए नजर आ रही है (How To Make Roti In Pressure Cooker). कुकिंग ट्यूटोरयल (Cooking Tutorial Video) देखकर आप अपनी जिंदगी को बहुत आसान (Life Hacks) बना सकते हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर जुगाड़ वाले वीडियो (Jugaad Video) खूब वायरल (Viral Video) होते हैं. भारतीय तो वैसे भी जुगाड़ के गजब आइडियाज के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. इस बार एक यूट्यूबर (YouTuber) ने प्रेशर कुकर में रोटी बनाना सिखाया है (How To Make Roti In Pressure Cooker). यह पढ़कर शायद आप चौंक गए होंगे. लेकिन बॉस, यहां सब कुछ मुमकिन है. यह कुकिंग ट्यूटोरियल वीडियो (Cooking Tutorial Video) इन दिनों खूब वायरल हो रहा है.
समय बचाने के लिए ऐसे बनाएं रोटी
हम सभी अपनी लाइफ को आसान बनाने के लिए कई तरह के हैक्स (Life Hacks) पर काम करते हैं. कई लोगों को रोटी बनाने में काफी आलस महसूस होता है. उनके लिए प्रेशर कुकर में रोटियां बनाना (How To Make Roti In Pressure Cooker) काफी अच्छा लाइफ हैक (Life Hack) साबित हो सकता है. अपना समय बचाना चाहते हैं तो इस वीडियो से रोटी बनाने का तरीका जरूर सीख लें. सोशल मीडिया (Social Media) पर यह वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है.
प्रेशर कुकर में रोटी बनाने के लिए यहां देखें वीडियो
तवे के बजाय कुकर में बनी रोटी
अभी तक आपने तवे पर ही रोटी बनाई होगी और बनते हुए भी देखी होगी. लेकिन फन एन फैशन नाम के यूट्यूब चैनल पर प्रेशर कुकर में रोटियां बनाने की ट्रेनिंग दी गई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला पहले 3 गोल रोटियां बेलती है, फिर उन्हें गैस की तेज आंच पर रखे खाली कुकर में डालकर उसे बंद कर देती है. इसके बाद महिला दो मिनट तक रोटियों को पकाने का इशारा देती है और फिर लास्ट में प्रेशर कुकर का ढक्कन खोलकर रोटियां प्लेट में निकालती है (How To Make Roti In Pressure Cooker). तब तक रोटियां बिल्कुल अच्छी तरह से पक चुकी थीं.
यह भी पढ़ें- बंदर ने की गजब पार्टी, लजीज खाना खाने के बाद साथ ले गया केला
बैचलर्स के लिए वरदान है ये जुगाड़
रोटियों को गोल बेलने और फिर उन्हें फुलाकर सेंकने में लोगों को काफी प्रेशर फील होता है. रोटियों की तुलना किया जाना बहुत आम है. लेकिन ये कुकिंग हैक बैचलर्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. इसे आजमाकर आप अपना समय बचा सकते हैं.
VIDEO