नई दिल्ली : इंटरनेट पर कई बार ऐसी घटनाएं देखने को मिल जाती हैं, जिसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है. अमूमन आपने मुर्गी को पकड़ने वाले लोग पोल्ट्री फॉर्म पर देखा होगा, लेकिन एक शख्स ने ट्रैफिक जाम में फंसे मुर्गी से लदे गाड़ी के भीतर से निकलने वाली मुर्गी को कुछ अलग अंदाज में पकड़ा. पीछे से एक शख्स ने मुर्गी को पकड़ने का पूरा वीडियो अपने कैमरे में कैद कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. यह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है.


मुर्गी की चोरी का नया अंदाज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रैफिक जाम में फंसे एक गाड़ी से एक मुर्गी निकलकर बाहर आ जाती है. जैसे ही मुर्गी उड़ने की कोशिश करती है तो वह नीचे जमीन पर आकर बैठ जाती है. कुछ ही सेकंड में पीछे खड़े एक कार से आदमी निकलता है और उस मुर्गी को उठाकर अपने कार के भीतर रख लेता है. मुर्गी की चोरी का यह अंदाज शायद ही आपने कभी देखा होगा.


कार में बैठकर उड़न-छू हुआ मुर्गी चोर


मुर्गी को कार में भरने के तुरंत बाद वह कार में बैठकर तुरंत उड़न-छू हो जाता है. हालांकि कैमरे में रिकॉर्ड हुए इस वीडियो के बारे में शख्स को बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. इस मुर्गी चोरी का वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और इस पर यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.