नई दिल्ली: हर घर, गली और शहर में चूहा पाया जाना बिल्कुल आम बात है. आपने भी अपने आस-पास कई तरह के चूहे देखे (Rat) होंगे. सफेद चूहों को तो लोग घर में पालते भी हैं. चूहे आमतौर पर छोटे आकार के होते हैं, हालांकि गोदाम, जंगल या रेलवे स्टेशन के आस-पास पाए जाने वाले कुछ चूहे आम चूहों से बड़े आकार के होते हैं और उन्हें देखकर अमूमन लोग घबरा भी जाते हैं. लेकिन अगर हम आपसे कहें कि दुनिया के किसी कोने में एक बेहद विशालकाय चूहा पाया गया है तो? संभवत: आप यकीन नहीं करेंगे या इसे कोई मजाक समझेंगे लेकिन ऐसा वाकई में हुआ है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंखों पर नहीं हुआ विश्वास
कई बार किसी चीज को देखकर हम इतने हैरान हो जाते हैं कि आंखों देखी पर भी विश्वास नहीं होता है. ऐसा ही कुछ मेक्सिको सिटी (Mexico City) में रहने वाले लोगों के साथ हुआ है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए. यहां नाले की सफाई का काम चल रहा था और उसी दौरान सफाईकर्मियों को एक विशाल चूहा दिखाई दिया.


वायरल हुआ चूहे का वीडियो
ऐसे अजीबोगरीब वीडियो को वायरल होने में जरा भी समय नहीं लगता है. यही इस चूहे के साथ भी हुआ. चूहे का यह वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. वहां मौजूद लोगों को पहली नजर में यह असली चूहा ही लग रहा था लेकिन जब ध्यान से देखा गया तो पता चला कि वह तो नकली है! दरअसल, वह एक हैलोवीन प्रॉप (Halloween Prop) था. शायद हैलोवीन पार्टी के बाद उसे नाले में डाल दिया गया होगा.  इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चूहे का आकार कितना बड़ा है और उसके आस-पास मौजूद लोग हैरानी से उसे देख रहे हैं. बिल्कुल असली दिखाई देने वाले इस चूहे पर एक श्रमिक पानी डालता हुआ भी दिखाई दे रहा है.