Viral Video: दो चूहों की ऐसी लड़ाई देखकर आपको सिर्फ WWE Fight की ही आएगी याद, न हो विश्वास तो देखें यहां
अक्सर लोगों को WWE की फाइट देखने का काफी क्रेज होता है. WWE की बात करें तो अंडरटेकर (Undertaker) और जॉन सीना के नाम तो जरूर सुने होंगे. हालांकि क्या आपने कभी चूहों को WWE जैसी प्रोफेशनल लड़ाई करते हुए देखा है?
नई दिल्ली: लड़के हों या लड़कियां, बचपन में WWE की फाइट देखना बहुत लोगों को पसंद हुआ करता था. WWE फाइट की बात करें तो अंडरटेकर (Undertaker) और जॉन सीना के नाम तो जुबान पर रहते ही थे. लेकिन क्या आपने कभी चूहों को WWE जैसी फाइट करते हुए देखा है?
दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें किसी दुकान में दो चूहे आपस में लड़ाई कर रहे हैं. यह लड़ाई कोई मामूली सी लड़ाई नहीं है, दोनों की फाइट देखकर आपको WWE फाइट जरूर याद आ जाएगी. सबसे कमाल की बात यह है कि किसी ने इस फाइट के बैकग्राउंड में असल रेसलिंग (Wrestling) की कमेंट्री जोड़ दी है.
दो चूहों की दिलचस्प लड़ाई
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दो चूहे आपस में बहुत ही दिलचस्प तरीके से लड़ रहे हैं. यह वीडियो काफी फनी (Funny Video) भी है. इसे देखकर आपको हंसी जरूर आ जाएगी.
लेकिन इन चूहों की फाइट देखकर ये समझ नहीं आ रहा है कि दोनों में से जीत कौन रहा है, दोनों काफी शिद्दत से फाइट कर रहे हैं, बिल्कुल रेसलर (Wrestler) की तरह उठा-पटक भी कर रहे हैं. लोग इस वीडियो को देखकर हंसते-हंसते लोटपोट हो रहे हैं.
नेक टू नेक चल रही लड़ाई
यह मजेदार वीडियो आईएएस अवनीश शरन ने 6 नवंबर की सुबह शेयर किया था. उन्होंने कैप्शन में लिखा है, नेक टू नेक चल रहा है. यह वीडियो किसी परचून की दुकान का है, जहां दो चूहे एक-दूसरे लड़ रहे हैं. इस वीडियो को अब तक 82 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. कई हजार लाइक्स और कमेंट भी आ चुके हैं.
इस वीडियो पर लोग काफी रिएक्शन दे रहे हैं, एक यूजर ने लिखा कि लड़ाई खत्म होने के बाद दोनों को जोर की भूख लगेगी एवं ग्रोसरी स्टोर में टूट पड़ेंगे. ऐसे कई फनी कमेंट इस वीडियो पर देखने को मिल रहे हैं.
ऐसे ही वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें