Wedding Video: गुस्से में थी दुल्हन, स्टेज पर ही करने लगी वरमाला से खिलवाड़
सोशल मीडिया (Social Media) पर एक गुस्सैल दुल्हन का वीडियो (Angry Bride Video) वायरल हो रहा है. यह दुल्हन अपनी शादी (Viral Wedding Video) में नाराज होकर वरमाला (Varmala) के साथ खिलवाड़ कर रही है. पास खड़ा हुआ दूल्हा (Bride Groom Video) उससे डर रहा है.
नई दिल्ली: शादियों में हर तरह के लोग देखने को मिल जाते हैं. यहां तक कि दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) भी सब अलग-अलग तरीके के होते हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर कई तरह के वेडिंग वीडियो वायरल (Viral Wedding Video) होते रहते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन, उनके नाते-रिश्तेदारों और दोस्तों के विविध अंदाज देखने को मिल जाते हैं. इस वीडियो (Angry Bride Video) में दुल्हन काफी नाराज लग रही है.
स्टेज पर गुस्सा हुई दुल्हन
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर दूल्हा-दुल्हन के वीडियो (Bride Groom Video) की धूम मची रहती है. कुछ वीडियो (Funny Video) बहुत फनी होते हैं तो कुछ में दोनों अपने डांस मूव्स (Dance Video) से हर किसी का दिल जीत लेते हैं. शादी में कई तरह की बातें होती हैं. कभी-कभी उन बातों से दूल्हा या दुल्हन का मन खराब हो जाता है और उनका गुस्सा झलकने लगता है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में भी दुल्हन काफी नाराज (Angry Bride) लग रही है.
वरमाला से करने लगी खिलवाड़
दुल्हन के चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर नजर आ रहा है (Angry Bride Video). दूल्हा भी उसे देखकर घबरा सा रहा है. दुल्हन के चेहरे से ही उसका गुस्सा झलक रहा है और वो उसी गुस्से में हाथ में पकड़ी हुई वरमाला (Varmala) से खेलने लग जाती है. इस खेल के चक्कर में वरमाला से फूल तक झड़ने लग जाते हैं. आस-पास मौजूद लोगों को भी उसके गुस्से का अंदाजा हो जाता है.
यह भी पढ़ें- अनोखी शादी के नाम पर ऐसी खतरनाक जगह पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वीडियो देख कांप उठेंगे आप
पूरे वीडियो (Bride Video) में दुल्हन के गुस्से का कारण नहीं पता चल सका है. कमेंट में लोग फनी इमोजी (Funny Emoji) से अपना रिएक्शन दे रहे हैं.