Viral Video: Waitress ने बीयर के गिलास के साथ दिखाया गजब का टैलेंट, नजारा देख लोगों का खुला रह गया मुंह
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वेट्रेस को दोनों हाथों में बीयर के भरे हुए गिलास उठाते हुए देखा जा सकता है. उसका संतुलन इतना अच्छा है कि कोई गिलास नहीं गिरता.
होटल और रेस्तरां, काम करने के लिए फुर्ती और कुशलता बहुत जरूरी है. वहां काम करने वाले वर्कर्स अच्छी सर्विस देकर ग्राहकों को खुश करते हैं, जो एक बड़ी चुनौती होती है. यही वजह है कि वेटर और वेट्रेस अपने काम में क्षमता हासिल कर लेते हैं. साथ ही, वे कई बार काम करने के नए तरीके भी खोज लेते हैं. इससे उन्हें काम करने में आसानी होती है और ग्राहकों को भी प्रभावित करना आसान हो जाता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक वेट्रेस को दोनों हाथों में बीयर के भरे हुए गिलास उठाते हुए देखा जा सकता है. उसका संतुलन इतना अच्छा है कि कोई गिलास नहीं गिरता. यह वीडियो सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स (X) पर Tansu Yegen नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वेट्रेस काउंटर से कई बीयर गिलास एक साथ उठाती है और फिर उन्हें एक साथ ही ग्राहकों को देने चली जाती है. ऐसा करने से वेट्रेस कम समय में अधिक ऑर्डर सर्व कर सकती है, जिससे ग्राहक खुश हो जाएं और अगली बार फिर से उनके रेस्तरां में आए. खास बात यह है कि वेट्रेस के हाथों की ताकत और संतुलन काबिले-तारीफ है, क्योंकि वह इतने सारे गिलासों को बिना गिराए उठा पा रही है.
18 मिलियन से ज्यादा व्यू
21 सितंबर को एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक वेट्रेस कई बीयर गिलास एक साथ उठा रही है. यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे 18.3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि वेट्रेस बहुत ही ताकतवर है. दूसरे ने लिखा कि वह किसी रेसलर की तरह लग रही है. आप भी इस वीडियो को देखें और अपने रिएक्शन कमेंट में बताएं.