नई दिल्ली: इसमें कोई शक नहीं है कि वक्त के साथ जमाना बहुत बदल गया है. उसके साथ ही लोगों की सोच में भी काफी फर्क आया है. लेकिन रीति-रिवाज और संस्कारों के मामले में हम अब भी कहीं न कहीं पुरानी मर्यादाओं से बंधे हुए हैं. हालांकि समय के साथ उनमें भी कुछ बदलाव आए हैं. शादी का एक वीडियो (Wedding Video) सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक दुल्हन की हरकत देखकर कई लोगों को गुस्सा आ रहा है.


खाने के साथ किया ऐसा काम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शादी की सभी रस्में पूरी हो जाने के बाद दूल्हा-दुल्हन (Bride Groom Video) करीबी रिश्तेदारों के साथ बैठकर दावत का मजा लेते हैं. इस दौरान कई दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को अपने हाथों से भी खाना खिलाते हैं. लेकिन आफ्टर वेडिंग का यह वीडियो कुछ अलग ही कहानी सुना रहा है. इसमें दुल्हन धुएं के छल्ले छोड़ती हुई नजर आ रही है (Bride Smoking Video).



खाना खाते ही निकला धुआं


वीडियो (Wedding Video) में नजर आ रहा है कि दूल्हा-दुल्हन खाना खा रहे हैं. तभी दुल्हन खाने की कोई चीज मुंह में डालती है और उसके मुंह से धुआं निकलने लग जाता है. दरअसल, वह सिगरेट या धूम्रपान की कोई दूसरी चीज नहीं ले रही है, बल्कि खाना ज्यादा गर्म होने या मिर्च तेज होने की वजह से वीडियो (Edited Video) को इस तरह से एडिट किया गया है.


यह भी पढ़ें- दुल्हन ने शादी से पहले की Pizza Party, फेरों से ज्यादा थी खाने की टेंशन


सोशल मीडिया पर मिली फटकार


दूल्हा-दुल्हन के इस वीडियो (Bride Groom Video) को सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया है. इस वीडियो के कमेंट में कई लोग लिख रहे हैं कि दुल्हन को शर्म आनी चाहिए. वहीं, कुछ लोग काफी फनी रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं.


ऐसे वायरल वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें