Bride Video: दुल्हन ने शादी से पहले खाया Extra Large Pizza, फेरों से पहले पेट भरने की टेंशन
Advertisement
trendingNow1949934

Bride Video: दुल्हन ने शादी से पहले खाया Extra Large Pizza, फेरों से पहले पेट भरने की टेंशन

सोशल मीडिया (Social Media) पर फूडी ब्राइड का वीडियो वायरल (Foodie Bride Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में दुल्हन पिज्जा (Pizza Party) खाते हुए नजर आ रही है.

फोटो साभार: इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: कुछ लड़कियां खाने-पीने की बहुत शौकीन होती हैं. वे अपनी शादी (Wedding Video) वाली रात भी खाना खाने में लगी रहती हैं. वे बाकी चीजों को अपने खान-पान (Foodie Bride) के शौक के पीछे रखती हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फूडी ब्राइड का वीडियो (Foodie Bride Video) जमकर वायरल (Viral Video) हो रहा है. यह दुल्हन अपनी शादी से पहले पिज्जा पार्टी (Pizza Party) कर रही है.

  1. दुल्हन ने शादी से पहले की पार्टी
  2. पिज्जा खाना है सबसे बड़ा काम
  3. दुल्हन के जोड़े में खाया पिज्जा

खाने में मगन है मस्त दुल्हन

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर 'दुल्हनिया' नाम के पेज पर एक मजेदार वीडियो (Funny Video) शेयर किया गया है. शादी के इस वायरल वीडियो (Wedding Viral Video) में लड़की दुल्हन के गेटअप (Bridal Outfit) में नजर आ रही है. लड़की ने लाल जोड़े के साथ पूरा ब्राइडल मेकअप (Bridal Makeup) किया हुआ है. उसके हाथ में एक्सट्रा लार्ज पिज्जा (Extra Large Pizza) है और वो मस्ती से उसे खाने में लगी हुई है. पिज्जा देखकर दुल्हन के चेहरे का ग्लो (Bridal Glow) बढ़ गया है.

दुल्हन ने खाने को बताया दोस्त

सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram Reels Video) पर शेयर किया गया यह वीडियो (Viral Video) किसी ब्यूटी पार्लर का लग रहा है. वीडियो (Bride Video) में कोई दुल्हन से खाने की परिभाषा पूछ रहा है. इस पर दुल्हन पिज्जा को अपना बेस्ट फ्रेंड बताती है. शादी वाली रात आमतौर पर दुल्हनें टेंशन में होती हैं लेकिन यह दुल्हन अपने पिज्जा के साथ मस्त नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें- शादी में दुल्हन ने खेली कबड्डी, दोस्तों ने हटाई सजावट

लोगों को पसंद आई फूडी ब्राइड

इस वीडियो (Viral Video) को अब तक 67 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सभी को फूडी ब्राइड (Foodie Bride) का स्वैगर अंदाज बहुत पसंद आ रहा है.

ऐसे वेडिंग वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें

VIDEO

Trending news