Wedding Video: देवर की शादी में भाभी ने सड़क पर किया डांस, 50 लाख लोगों ने देखा वीडियो
सोशल मीडिया (Social Media) पर देवर की शादी में किया गया भाभी का डांस वीडियो (Devar Bhabhi Dance Video) खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में देवर-देवरानी के स्वागत में भाभी सड़क पर झूम रही हैं.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया (Social Media) पर देवर-भाभी के डांस वीडियो (Devar Bhabhi Dance Video) खूब वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि देवरों की शादी में सबसे ज्यादा खुश भाभियां (Devar Bhabhi Relationship) होती हैं. आखिर उन्हें देवरानी के तौर पर एक सहेली और नया रिश्ता जो मिल जाता है. सोशल मीडिया (Social Media) पर एक भाभी का वीडियो मस्त वायरल (Bhabhi Viral Video) हो रहा है. इस वेडिंग वीडियो (Wedding Video) में भाभी अपनी देवरानी के स्वागत में सड़क पर डांस कर रही हैं.
सड़क पर झूमकर नाचीं भाभी
सोशल मीडिया (Social Media) साइट इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक शादी का वीडियो वायरल (Wedding Viral Video) हो रहा है. इस वीडियो (Wedding Video) में दूल्हा-दुल्हन रथ पर बैठे हुए हैं (Bride Groom Video). दूल्हे की भाभी रोड पर उनके स्वागत में डांस कर रही हैं. बैकग्राउंड में मशहूर बॉलीवुड फिल्म (Bollywood Film) 'हम आपके हैं कौन' का लोकप्रिय गाना 'आई है शुभ घड़ी, आज बनी मैं बड़ी' चल रहा है. वीडियो (Dance Video) में भाभी की मस्ती देखते बन रही है. इंस्टाग्राम पर यह वीडियो (Instagram Video) दिनेश देशमुख ने शेयर किया है.
देवरानी के स्वागत में खुश जेठानी
देवरानी-जेठानी का रिश्ता बहनों या सहेलियों जैसा होता है. घर में एक सदस्य के बढ़ जाने से घर की खुशियां भी दोगुनी हो जाती हैं. इस वीडियो (Bhabhi Dance Video) में झूमकर डांस करती हुई बड़ी भाभी के चेहरे पर काफी खुशी और संतोष देखा जा सकता है.
VIDEO
यह भी पढ़ें- शादी के बाद गेम खेल रहे थे दूल्हा-दुल्हन, तभी साली के सामने रखी गई ऐसी मांग
50 लाख लोगों ने देखा वीडियो
देवर की शादी में किया गया भाभी का यह डांस खूब वायरल हुआ है. इस मजेदार डांस वीडियो (Dance Video) को अब तक 50 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. सिर्फ यही नहीं, शादी में मौजूद रिश्तेदार भी बड़ी बहू के डांस पर काफी फिदा नजर आ रहे हैं. किसी महिला रिश्तेदार ने बड़ी बहू की नजर उताकर उन्हें आशीर्वाद दिया.